TVS Credit Insta Card Apply Kaise Kare | TVS Insta Credit Card Review in Hindi (2023)

TVS Credit Insta Card Apply Kaise Kare | TVS Insta Credit Card Review in Hindi | TVS Insta Credit Card Kya Hai | TVS InstaCard Review | What is TVS Insta Credit Card | TVS Insta Credit Card Eligibility | TVS Credit Insta Card EMI

दोस्तो, इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि TVS InstaCard क्या है? टीवीएस इंस्टा क्रेडिट कार्ड से आप कैसे लोन ले सकते है। Insta Credit Card के लिए कैसे apply करें।

दोस्तो, जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि आज के समय में सभी को पैसे की बहुत आवश्यकता होती है। किसी भी समय हमें पैसों की जरूरत पड़ सकती है तब हम कहां से पैसों का इंतज़ाम करें, ऐसे में आप TVS Credit Insta Card से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते है।

TVS Credit Insta Card Apply Kaise Kare | TVS Insta Credit Card Review in Hindi (2023)

TVS Credit Insta Card Apply Kaise Kare | TVS Insta Credit Card Review in Hindi

टीवीएस इंस्टा क्रेडिट कार्ड से आप आसानी से 100000 रूपए तक का लोन ले सकते हैं। दोस्तों, TVS Instacard से आप Online और Offline दोनों ही प्रकार से बहुत आसानी से लोन ले सकते है।

TVS Credit Insta Card (2023)

TVS Credit Insta Card से आप अपने जरूरी कामों के लिए 1 लाख रूपए तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है।

यदि किसी काम के लिए पैसों की जरूरत हो या कोई एजुकेशन लोन लेना हो या कोई सामान खरीदना हो तो यह कार्ड आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।

टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड से आप ऑनलाइन और ऑफलइन दोनों ही प्रकार से खरीदारी कर सकते है।

TVS Insta कार्ड से आप फर्नीचर, कपड़े, होम डेकोर, किचिन डेकोर, होम Appliances, एजुकेशन फीस, ऑनलाइन प्रोग्राम, डॉक्टर फीस, हॉस्पिटल बिल्स, मेडिकल उपकरण, मेडिकल बिल आदि पे कर सकते है।

TVS Credit Insta Card से आप Flipkart, Amazon पर शोपिंग और Travel Packages, फ्लाइट बुकिंग और होटल बुकिंग भी करा सकते है।

Read Also:

Cartel Loan App से आसान पर्सनल लोन कैसे लें

Credit Bus Loan App से 5 मिनट में पर्सनल लोन अप्रूव

Simply Cash App से पर्सनल लोन कैसे लें 

TVS Credit InstaCard Features

TVS Credit Insta Card की फीचर्स की बात करे तो इस कार्ड की बहुत खूबियां है जो इस प्रकार है:

  • Pre- Approved Loans up to Rs. 1 Lakh
  • Repay Easily
  • No Documentation
  • Zero Cost EMI
  • Easy Online Shopping
  • Zero Processing Fee

TVS Credit Insta Card Se Kitna Loan Milta Hai

दोस्तों, TVS Insta Card से आप आसानी से 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है।

TVS Credit Insta Card Overview

App NameTVS Credit Saathi
AppLoan App
CountryIndia
Loan Up to1 Lakh
Age Limit21 Years to 58 Years
Official Websitewww.tvscredit.com

TVS Credit Insta Card Eligibility | पात्रता 

दोस्तों, अब जानते है TVS Insta Credit Card के लिए क्या Eligibilty है। TVS Insta Credit Card के लिए निम्न योग्यता का होना आवश्यक है:

  1. टीवीएस इंस्टा कार्ड के लिए ग्राहक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. TVS Insta Card Programm केवल Select Customers के लिए ही खुला है।

TVS Insta Card Documents | आवश्यक दस्तावेज 

TVS Credit Insta Card के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

  1. आधार कार्ड
  2. फोटो
  3. पैन कार्ड

TVS Credit InstaCard Interest Rate | ब्याज 

टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड से लोन लेने पर आपसे EMI interest के रूप में 2 प्रतिशत प्रति महीने की दर से लिया जाता है।

How to Apply for TVS InstaCard | TVS InstaCard कैसे Apply करे

TVS Credit Insta Card Apply करने के लिए सबसे पहले आपको TVS InstaCard के लिए Enrolment करना होगा जिसके लिए आपको 444 रुपए का शुल्क देना होगा। यह फीस केवल एक बार ही देय है जो कि TVS Credit Insta Card इश्यू करने के लिए ही ली जाती है।

TVS InstaCard Activation

TVS Insta Card Activation के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:

  1. TVS Insta Credit Card एक्टिवेट करने के लिए आपको TVS Credit Saathi App download करना होगा। इसके बाद आपको TVS Insta Card के Page पर जाकर Toll Free No. 1800 102 2468 पर कॉल करके अपने कार्ड के अंतिम 4 डिजिट (Last 4 Digit) दर्ज कराकर तथा अपनी DOB (Date of Birth) वेरिफाई करके अपना कार्ड Activate कर सकते है।
  2. Verification के लिए आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस ओटीपी को TVS Credit Saathi App पर या टोल फ्री नंबर पर दर्ज करना होगा।
  3. ओटीपी नंबर सत्यापित कराकर आप TVS Insta Credit Card activate कर सकते है।

TVS Insta Card Benefits | TVS Insta Card के लाभ 

TVS Credit Insta Card Benefits: दोस्तों, आइए जानते है कि टीवीएस इंस्टा क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है? TVS Credit Insta Card से आप बहुत ही आसानी से 1 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है।

इसके साथ ही आप TVS Insta Card से जो भी खरीदारी करते है उसे लोन में Convert किया जा सकता है या लोन में बदला जा सकता है। जिसमे आप अपनी सहूलियत अनुसार आसान EMI किस्तों में कन्वर्ट कर सकते है।

यह लोन आप जितनी अवधि के लिए लेंगे आपको उसी तय अवधि में चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें:

ICICI Bank Credit Card Features & Benefits

IndusInd Bank Credit Card Features and Benefits

HDFC Bank से आसान होम कैसे लें 

How To Use TVS Credit Insta Card

TVS Credit Insta Card का उपयोग हम बहुत सारी Categories में कर सकते है, जैसे:

  • Furniture- Sofa, Wardrobes, mattresses, Tables, etc.
  • Lifestyles Products- Apparel, Modular Kitchen, Accessories, etc.
  • Home Appliances- Water purifiers, Air Coolers, Grinders, etc.
  • E-Commerce: Amazon, Flipkart, Makemytrip.
  • Construction Items: Building Materials, Hardware, Paints, etc.
  • Automobiles- Repairs and Services, Accessories.
  • Education- School Fees, Special Courses, Online Programmes.
  • Hospital- Hospitalisation, Doctor’s Fee, Medical Equipments.
  • Travel and Tourism- Flight Tickets, Tour Packages, Hotel Bookings, etc.

TVS Credit Insta Card EMI

TVS Credit Insta Card EMI: दोस्तों, बात करते है TVS Insta Card EMI के बारे में। यदि किसी व्यक्ति का यह कार्ड है और कोई लोन लेता है तो उसकी 3000 रूपए से 10000 हजार रूपए तक के लोन पर 3 महीने और 6 महीने तक की EMI बनती हैं।

जबकि 10000 हजार रूपए या 20000 हजार रूपए तक के लोन के लिए 6 महीने से लेकर 9 महीने और 12 महीने तक की EMI बनती हैं।

व्यक्ति यदि 20001 रुपए से 40000 रुपए तक लोन लेता है तो लोन राशि पर 12 महीने और 18 महीने की EMI बनेगी।

यदि कोई 40001 रुपए से 50000 रुपए तक का लोन लेता है तो उसकी 18 से 24 महीने की ईएमआई बनेगी। आपको इन्हीं तय EMI में ही किस्त चुकानी होगी।

TVS Insta Card Subscription Fee and Charges | फीस और शुल्क 

दोस्तों, TVS Credit InstaCard लेने के लिए आपको शुरुआती 444 रुपये की Joining Fee देनी होगी जो कि केवल एक बार ही लगती है।

TVS Insta Card Ka Balance Kaise Check Kare

दोस्तों, TVS Insta Card Balance जानने के लिए आप इनके टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या TVS Credit Saathi App में Login करके भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

TVS Credit InstaCard Customer Care Number | TVS Insta Card Customer Care Number

TVS InstaCard संबंधी किसी भी समस्या के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या इनके ईमेल पर आप सपोर्ट ले सकते हैं। 

Toll Free Number: 1800 102 2468

Email: support@tvscredit.com

FAQs: संबंधित प्रश्न 

Q1: What is Insta Card?

Ans: The Insta Credit is an exclusive offer available to select customers.

Q2: Can I withdraw money from TVS InstaCard?

Ans: Yes, you can withdraw money from ATM but is applicable for selected customers.

Q3: What is the use of TVS Credit Saathi?

Ans: The Purpose of the TVS Credit Saathi App is to cater to your financial needs with ease and flexibility.

Q4: What is TVS Credit Interest Rate?

Ans: TVS credit interest rate is up to 30% p.a.

Q5: Can I withdraw cash from TVS Instacard?

Ans: Yes, You can withdraw cash from ATM by using TVS Instacard.

Leave a Comment