SBI Simply Save Credit Card: फीचर्स, लाभ और शुल्क

SBI Simply Save Credit Card: फीचर्स, लाभ और शुल्क: एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड का एंट्री लेवल कार्ड है। जो लोग ज्यादा खरीदारी करते है यह क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए एक बहुत ही शानदार विकल्प हो सकता है। इस कार्ड के द्वारा आप बचत के साथ रिवार्ड पॉइंट्स भी अर्जित करते है।

दोस्तो, आज इस आर्टिकल में हम एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बात करेंगे। इस क्रेडिट कार्ड की क्या-क्या विशेषताए और लाभ है, साथ ही यह क्रेडिट कार्ड एसबीआई के अन्य कार्ड से किस प्रकार अलग है।

SBI Simply Save Credit Card Features, Benefits in Hindi

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को कई सुविधाये और लाभ प्रदान करता है।

SBI Simply Save Credit Card

SBI Simply Save Credit Card क्या है

दोस्तो, यह क्रेडिट कार्ड एसबीआई द्वारा दिया जाने वाला शुरुआती कार्ड है। SBI Simply Save Credit Card कई तरह के बेनिफिट के साथ आता है। इस कार्ड के द्वारा यदि आप मूवी, डाइनिंग, शॉपिंग आदि पर खर्च करते है तो आप त्वरित रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है।

यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो अनलाइन खरीदारी करते है और साथ मे बचत भी करना चाहते है। आपको कार्ड द्वारा खर्च करने पे रिवार्ड पॉइंट्स दिए जाते है।

SBI Simply Save Credit Card की विशेषताए और लाभ (Features and Benefits)

SBI बैंक द्वारा दिए जाने वाले इस कार्ड की प्रमुख लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

  • वेलकम बेनिफिट: एसबीआई द्वारा इस कार्ड के साथ आपको वेलकम बेनिफिट के रूप में कार्ड इश्यू होने के प्रथम 60 दिनों के अंदर खरीदारी पर 2000 रुपए खर्चा करने पर 2000 Reward Points दिए जाते है।
  • वार्षिक शुल्क में छूट: यदि आप इस कार्ड द्वारा पिछले वर्ष में 90000 रूपये या उससे अधिक खर्च करते है तो कार्ड पर लगने वाला वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है।
  • Reward Points: एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को उनके द्वारा किए गए खर्चों पर रिवार्ड पॉइंट्स भी दिए जाते है। यदि आप movie, डिपार्टमेंटल स्टोर या राशन आदि पर खर्च करते है तो आपको हर 100 रुपए के खर्च पर 10 Reward Points प्रदान लिए जाते है।
  • Fuel Surcharge में छूट: यदि आप किसी भी फ्यूल स्टेशन से 500 रूपये से लेकर 5000 रुपए तक का फ्यूल भरवाते है तो आपको 1% Fuel Surcharge की छूट प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

Axis Bank Atlas Credit Card कैसे अप्लाई करें

SBI Simply SAVE Credit Card पर लगने वाले शुल्क (Fees and Charges)

SBI Bank के इस कार्ड पर लगने वाले शुल्क की बात करें तो यहां आपको कुछ शुल्क देने पड़ते है, जो इस प्रकार है:

  1. वार्षिक शुल्क (Annual Charges): इस कार्ड पर आपको 499 रुपए का वार्षिक शुल्क देना होगा।
  2. कार्ड रिन्यूअल फीस (Card Renewal Fees): यदि आपका पिछले वर्ष में किया गया खर्च 90000 रुपए से अधिक है तो ऐसे में आपको लगने वाला 499 रुपए का शुल्क वापिस मिल जायेगा।
  3. Interest Free Period: यह पीरियड 20 से लेकर 50 दिन का होता है। यह इंटरेस्ट फ्री पीरियड केवल रिटेल खरीद पर हो मान्य होता है। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल्स का भुगतान समय पर करते है तो ही यह लागू होगा।
  4. Extended Credit Fee: इस कार्ड पर एक्सटेंडेड क्रेडिट फीस 3.35% प्रति माह या 42% वार्षिक लगती है।
  5. लेट पेमेंट फीस (Late Payment Charges): यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय से नही करते तो आपको लेट पेमेंट चार्जेस पे करने पड़ते है। यह फीस 400 रुपए से लेकर 1300 रुपए तक हो सकती है, जो की अपनी बिल राशि पर निर्भर करती है।

SBI Simply Save Credit Card के लिए पात्रता (Eligibility)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है:

योग्यता विवरण
व्यवसायनौकरीपेशा या स्वरोजगार
नौकरीपेशा (Salaried) आवेदक के लिए न्यूनतम आय20000 रुपये प्रति माह
स्वरोजगार (Self Employed) आवेदक के लिए न्यूनतम आय30000 रुपये प्रति माह

 

यह भी पढ़ें 

Niva Bupa Health Insurance कैसे खरीदे

Aditya Birla Health Insurance की विशेषताए और लाभ 

SBI SimplySAVE Credit Card के लिए दस्तावेज (Documents)

एसबीआई सिम्प्ली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • पहचान प्रमाण पत्र : आधार कार्ड, PAN Card, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट आदि।
  • पता प्रमाण: आधार कार्ड, Driving License, Ration कार्ड
  • आय प्रमाण: Bank Account Details , Latest Salary Slips

SBI Credit Card Status कैसे चेक करें?

आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का स्टैटस चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की Official Website पर जाना होगा और Login करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको “Track My Application” टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी आवेदन संख्या या संदर्भ संख्या भरना होगा।

SBI Simply Save Credit Card Customer Care Number

दोस्तों, यदि एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के संबंध में आपकी कोई समस्या या डाउट्स है तो आप SBI Credit Card के Toll-Free नंबर 1860 180 1290 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

इसके अतिरिक्त नीचे दिए गए बैंक के ईमेल पते पर भी समपर्क कर सकते है।

Email: customercare@sbicard.com

FAQs: संबंधित प्रश्न

Q: क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड फ्री है?

Ans: नहीं, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपको वार्षिक शुल्क देना होता है, लेकिन यदि आप एक साल मे एक निश्चित राशि खर्च करते है तो यह वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है।

Q: क्या SBI Simply Save Credit Card से ATM से कैश निकाल सकते है?

Ans: हाँ, SBI Simply Save Credit Card का प्रयोग करके ATM से कैश निकाल सकते है। लेकिन निकली गई राशि पर आपको कुछ अग्रिम शुल्क चुकाना होगा।

Q: SBI SimplySave Credit Card की ब्याज दर क्या है?

Ans: दोस्तों, एसबीआई सिम्प्ली सेव क्रेडिट कार्ड पर आपको 3.5% प्रति माह का ब्याज लगता है।

Q: क्या SBI Simply Save Card से बिल भुगतान कर सकता हूँ?

Ans: हाँ, आप SBI Simply Save Card का उपयोग करके फोन, बिजली आदि बिलों का भुगतान कर सकते है।

Q: SBI सिम्प्ली सेव Add-On कार्ड शुल्क क्या है?

Ans: एसबीआई सिम्प्ली सेव ऐड ऑन कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Q: क्या मैं सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बिजली और फोन बिलों का भुगतान कर सकता हूं?

Ans: जी हां, आप सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बिजली और फोन बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

Leave a Comment