SBI me MOD balance kaise check kare: दोस्तों, आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि मोड बैलेंस क्या है और एसबीआई में आप मोड बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
दोस्तों, आज के समय में जिस किसी भी व्यक्ति का खाता किसी भी बैंक में है उसने मोड बैलेंस का नाम जरूर सुना होगा। आखिर यह MOD Balance क्या है? और हमको इसे जानना क्यूँ जरूरी है? तो आज इस लेख के माध्यम से हम मोड बैलेंस के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
MOD बैलेंस क्या है | What is MOD balance in hindi
Table of Contents
दोस्तों, मोड का अर्थ होता है मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट। प्रत्येक बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करता है इसके अंतर्गत बैंक द्वारा एक मोड खाता 1 वर्ष की अवधि के लिए बनाया जाता है।
जब भी आपके खाते में शेष राशि एक निश्चित राशि से अधिक हो जाती है तो यह अतिरिक्त राशि बैंक द्वारा ऑटोमेटिक ही फिक्स डिपॉजिट खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
यही ट्रांसफर हुए राशि मोड बैलेंस कहलाती है। इस फिक्स डिपाजिट (FD Account) खाते में खाताधारक को अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है।
मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (MOD) की विशेषताएं (Features)
मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (MOD) की कई सारी विशेषताएं हैं जो इस प्रकार हैं:
मिनिमम पीरियड डिपॉजिट (Minimum Period Deposit): 1 वर्ष
मैक्सिमम पीरियड डिपॉजिट (Maximum Period Deposit): 5 वर्ष
मिनिमम टर्म डिपॉजिट अमाउंट फॉर मोड क्रिएशन (Minimum Term Deposit Amount for MOD Creation): 10000 रुपये
मैक्सिमम टर्म डिपॉजिट अमाउंट फॉर मोड क्रिएशन (Minimum Term Deposit Amount for MOD Creation): कोई ऊपरी सीमा नहीं
डेबिट स्वीप क्या है | What is Debit Sweep
दोस्तों, डेबिट स्वीप वह राशि है जो ऑटोमेटिक आपके खाते से मोड बैलेंस खाते में ट्रांसफर हो जाती है।
जब आप अपना एक मोड एफडी अकाउंट बना लेते हैं तब यह अतिरिक्त राशि आपकी बैंक खाते से कटकर आपके मोड एफडी में ट्रांसफर हो जाती है।
यही कटी हुई राशि डेबिट स्वीप कहलाती है।
मोड (MOD) खाते से पैसे कैसे निकाले। एसबीआई में मोड खाता कैसे बंद करें
जब भी आपके खाते में शेष राशि एक निश्चित राशि से कम हो जाती है तब मोड अकाउंट से बैलेंस राशि निकाली जा सकती है।
उदाहरण : जैसे मान लीजिए मेरे खाते की शेष राशि किसी समय 25000 रुपये से कम हो जाती है तब मोड खाते में शेष राशि ₹1000 के गुणांक में आप के मुख्य खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
जिस प्रकार आप अपने सावधि जमा खाते को बंद करते हो, ठीक उसी प्रकार आप अपने MOD खाते को भी बंद कर सकते हैं।
जब भी आप अपना MOD खाता बंद करते हो तो आपके मोड डिपॉजिट पर लगने वाली कुल ब्याज आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
यदि आपका मोड खाता बैंक द्वारा ऑटो स्वीप (Auto Sweep) द्वारा बनाया गया है तो यह मोड खाता आप बंद नहीं कर सकते हो।
ऐसी स्थिति में मोड बैलेंस आप तभी निकाल सकते हो जब आप के खाते की राशि शून्य से कम हो जाती है।
एसबीआई में मोड बैलेंस कैसे चेक करें | SBI Me MOD Balance Kaise Check Kare
एसबीआई मोड बैलेंस (MOD Balance) आप दो प्रकार से चेक कर सकते हैं, आइये विस्तार से जानते है:
इंटरनेट बैंकिंग माध्यम द्वारा (Internet Banking)
दोस्तों, इंटरनेट बैंकिंग माध्यम द्वारा मोड बैलेंस चेक करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको एसबीआई की Official Website पर जाकर नेट बैंकिंग पेज पर जाना होगा।
- नेट बैंकिंग पेज पर जाकर अपना User ID और Password आदि डालकर अपना अकाउंट Login करना होगा।
- इसके पश्चात आपको Account Summary पर Click करना होगा।
- अब आप Deposit Section में जाकर अपना MOD Account Lists देख सकते हैं।
- इसके बाद आपको Click Here For Balance पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने पर आप अपना मोड बैलेंस देख सकते हैं।
एसबीआई योनो लाइट एप द्वारा (SBI Yono Lite App)
SBI Yono Lite App से MOD Balance जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से एसबीआई योनो लाइट ऐप को Install करना होगा।
- इसके बाद आपको एसबीआई योनो लाइट ऐप में रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी तथा पासवर्ड आदि को डालकर एसबीआई योनो लाइट ऐप में लॉगिन करना होगा।
- एसबीआई योनो लाइट ऐप में लॉगिन होने के बाद आपको My Account के ऑप्शन पर Click करना होगा।
- इसके बाद अब आप Account Summary के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- अब आपको Deposit Account पर क्लिक करना होगा।
- अब आप यहां अपना MOD Balance Amount चेक कर सकते हैं।
FAQs: कुछ संबंधित प्रश्न
Q : मोड बैलेंस में कितना ब्याज मिलता है?
Ans: इस खाते में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज टर्म डिपॉजिट की तरह ही मिलता है।
Q: भारत में सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?
Ans: भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है।
Q: क्या मैं स्वीप अकाउंट से पैसे निकाल सकता हूं?
Ans: जी हां, आप स्वीप खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
Q: स्टेट बैंक में कितने रुपए से खाता खुलता है?
Ans: स्टेट बैंक में आप सामान्यत: ₹1000 से खाता खुलवा सकते हैं।