SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे | SBI Credit Card Apply Online 2023

SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे: भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है। भारत के अधिकांश लोगों का खाता इस बैंक में है। भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं पूरे भारत के सभी राज्यों में है। इसी कारण भारत के अधिकांश लोग भारतीय स्टेट बैंक पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक की सुविधाएं और इसकी शाखाएं भारत के हर शहर हर गांव हर कस्बे में उपस्थित हैं।

SBI Credit Card Apply Online

भारत के अधिकांश लोग एसबीआई के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। और यकीन मानिए अगर आप भी अपने डेबिट कार्ड को देखेंगे तो वह भी शायद एसबीआई का ही होगा।

चलो यह तो बात रही डेबिट कार्ड की अब देखते हैं की डेबिट कार्ड मैं इतनी अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ क्या क्रेडिट कार्ड में भी State Bank of India इतनी ही अच्छी सुविधाएं प्रदान करता है।

SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे | SBI Credit Card Apply Online

Table of Contents

दोस्तों, State Bank of India कुल 6 प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। आइए इन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से चर्चा करते है:

  • लाइफ़स्टाइल क्रेडिट कार्ड (Lifestyle Credit Card)
  • रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड (Rewards Credit Card)
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड (Shopping Credit Card)
  • ट्रैवल फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Travel and Fuel Credit Card)
  • बिजनेस क्रेडिट कार्ड (Business Credit Card)
  • बैंकिंग पार्ट्नर्शिप क्रेडिट कार्ड (Banking Partnership Credit Card)

इन कार्ड्स के अंतर्गत कई तरह के क्रेडिट कार्ड आते है जो ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार वर्गीकृत है।

7 Best SBI Credit Cards in Hindi

SBI Simply Click Credit Card

यह कार्ड उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होता है जो अधिक से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं उनके लिए यह कार्ड एकदम परफेक्ट क्रेडिट कार्ड है।

यदि आप एक मासिक सैलरी लेने वाले कर्मचारी हैं और आप ओला फूडपांडा क्लियरट्रिप अमेजिंग और फ्लिपकार्ट जैसी जगहों से सामान खरीदना पसंद करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपका बहुत सारा धन बचा सकता है।

इसके साथ साथ हम यह भी बताना चाहेंगे कि इस कार्ड से शॉपिंग करने पर यह आपको 10 गुना तक के 11 पॉइंट भी देता है। जिन्हें आप ई गिफ्ट कार्ड में बदल सकते हैं। 

इसकी सबसे खास बात यह है कि यदि आप इस कार्ड को लेते हैं तो ₹500 के अमेजिंग गिफ्ट कार्ड भी आपको इसके साथ-साथ दिए जाएंगे।SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

SBI Card के प्रमुख लाभ (SBI Credit Card Benefits)

  • यदि आप भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बताए गए ब्रांडों पर धन खर्च करते हैं तो 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट आपको दिए जाएंगे।
  • यदि आप इसी क्रेडिट कार्ड से अन्य सामान खरीदते हैं तो उस पर 5 गुना पॉइंट आपको मिलेंगे।
  • आप कहीं भी इस कार्ड के द्वारा ₹100 खर्च करते हैं तो आपको एक पॉइंट मिलेगा।
  • कार्ड के साथ-साथ ₹500 का Amazon Voucher भी आपको दिया जाएगा।
  • यदि आप इस कार्ड के द्वारा फ्यूल स्टेशन पर ₹500 से ₹3000 के बीच में लेनदेन करते हैं या अपनी गाड़ी में इतने का ही क्यों डलवाते हैं तो आपको 1% तक का फ्यूल टैक्स में छूट मिलेगी जिसका सीधा मतलब है कि आपको कुछ पैसा कम देना देना पड़ेगा। SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

SBI Card शुल्क (SBI Credit Card Charges)

इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क सिर्फ ₹499 है। इस कार्ड के जारी होने की तारीख से 1 साल में अगर आप ₹100000 तक खर्च करते हैं। तो इस शुल्क को कैंसिल किया जा सकता है।

SBI Simply Save Credit Card

यह कार्ड आपको कई तरीकों से पैसे बचाने में आपका सहयोग करता है। इस कार्ड का आप रेस्टोरेंट में इस्तेमाल कर घर की खानपान का सामान खरीदने में फिल्म आदि में आप इस कार्ड के द्वारा बचत कर सकते हैं।

इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि आपके जितने रिवॉर्डज प्वाइंट इकट्ठे होते हैं। आप उनके बोर्ड पॉइंट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं।

यानी कि आप रिवॉर्ड पॉइंट की माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कर सकते हैं। इसलिए आपको इन रिवॉर्ड पॉइंट को संभाल कर रखना चाहिए और बेकार की जगह पर रिवार्ड्स पॉइंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

SBI Credit Card Apply Online

SBI Card के प्रमुख लाभ (SBI Credit Card Benefits)

  • जब भी आप दुकानों किराने की दुकानों रेस्टोरेंट ओं या मल्टीप्लेक्स शो में ₹100 तक खर्च करते हैं तो आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे।
  • फ्यूल सरचार्ज में आपको 1% तक की छूट दी जाएगी।

SBI Card शुल्क (SBI Credit Card Charges)

एसबीआई से क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक जो वार्षिक शुल्क लेते हैं वह ₹499 है। यदि आप पहले वर्ष में ₹90000 तक खर्च करते हैं तो यह शुल्क आपको नहीं देना पड़ेगा। ₹90000 खर्च करने का मतलब है कि आप इस कार्ड के द्वारा ₹90000 तक की खरीदारी आपने की हो।

IRCTC SBI Platinum Card

इस कार्ड में जो आईआरसीटीसी का इस्तेमाल किया गया है तो इससे आप समझ ही गए होंगे कि यह उन लोगों के लिए है जो ट्रेन में सफर करते हैं। यदि आप अत्यधिक ट्रेन में सफर करते हैं तो यह आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड है।

अगर आप इसको लेते हैं तो आपको गिफ्ट के रूप में 350 पॉइंट मिलेंगे। और जब आप 350 पॉइंट का इस्तेमाल करेंगे तो यह आपको साढे ₹350 का डिस्काउंट दिलवा देंगे।SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

SBI Card के प्रमुख लाभ (SBI Credit Card Benefits)

  • जब आप उस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से कुछ पैसे निकालेंगे तो आपको पहले लेन-देन में ₹100 कैशबैक के रूप में मिलेंगे।
  • फ्यूल को छोड़कर जब भी आप रिटेल शॉप पर ₹125 तक की खरीदारी करेंगे तो आपको एक पॉइंट मिलेगा। और यह रिवॉर्ड पॉइंट आपको हर बार मिलेगा।
  • जब भी आप फ्यूल स्टेशन पर ₹500 से ₹3000 के बीच खर्च करते हैं तो फ्यूल सरचार्ज एक परसेंट का आपको माफ कर दिया जाएगा।

SBI Card शुल्क (SBI Credit Card Charges)

इस क्रेडिट कार्ड पर पहले 1 साल का शुल्क ₹500 है। और उसके बाद हर साल नवीनीकरण शुल्क सिर्फ ₹300 है।

Yatra SBI Credit Card

जो लोग यात्रा के माध्यम से अपना टिकट और होटल आरक्षित करवाते हैं वह इस कार्ड के माध्यम से बहुत अधिक बचत कर लेते हैं। इस कार्ड पर घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर छूट अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग आफ डॉमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग पर भी छूट मिलती है। पोर्टल पर 20% तक की छूट मिल जाती है।

SBI Card के प्रमुख लाभ (SBI Credit Card Benefits)

  • आपको इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹3000 और उससे अधिक की डोमेस्टिक होटल्स बुकिंग पर 20 परसेंट तक की छूट मिल सकती है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको ₹5000000 तक का फ्लाइट इंश्योरेंस मिलता है।
  • आप इस कार्ड के माध्यम से बैलेंस ट्रांसफर के जरिए किसी भी क्रेडिट कार्ड से यात्रा एसबीआई कार्ड में लंबित क्रेडिट कार्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

SBI Card शुल्क (SBI Credit Card Charges)

इस क्रेडिट कार्ड के लिए 1 साल की फीस ₹499 है। इस कार्ड के गिफ्ट वाउचर में यात्रा के लिए गिफ्ट वाउचर हैं। इस बाउचर की कुल कीमत ₹8250 है और जब हम रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करते हैं तो 100 अंक के ₹25 के बराबर मिलते हैं।

SBI Prime Credit Card

जो व्यक्ति अधिक खर्च करते हैं उनके लिए एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप खाना शॉपिंग और घूमने आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इस कार्ड को लेते हैं तो आपको कुछ बड़े ब्रांड जैसे बांटा स्पेंसर शॉपर स्टॉप पैंटालून आदि से ही बाउचर मिलेगा। इन बाउचर की कीमत ₹3000 तक होती है।SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

SBI Card के प्रमुख लाभ (SBI Credit Card Benefits)

  • बिलों का भुगतान करते समय आपके द्वारा खर्च किए जाने वाले प्रत्येक ₹100 के लिए आपको 20 पॉइंट मिलेंगे।
  • पेट्रोल पंपों पर 1% की इंधन सरचार्ज छूट भी आपको मिलेगी।
  • कुछ खास ब्रांड पर आपको ₹100 खर्च करने पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट मिल सकते हैं। इनमें से कुछ ब्रांड रिलायंस फ्रेश रिलायंस, ट्रेंड तथा बिग बॉस्केट आदि है।

SBI Card शुल्क (SBI Credit Card Charges)

यदि आप 1 वर्ष में ₹300000 तक खर्च करते हैं तो आपको वार्षिक शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, अन्यथा ₹2999 का वार्षिक शुल्क आपको देना पड़ेगा।

SBI Air India Signature Credit Card

यह क्रेडिट कार्ड यात्रा क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में आता है और भारत में जितने भी कार्ड हैं उन कार्डों में सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड यही है। जो लोग अक्सर एयर इंडिया की उड़ानों से यात्रा करते हैं वह इस कार्ड के माध्यम से लाभ और अन्य तरह के ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Card के प्रमुख लाभ (SBI Credit Card Benefits)

  • इस क्रेडिट कार्ड को खरीदने के पहले वर्ष में आपको वेलकम के रूप में आपको 20000 गिफ्ट प्वाइंट प्राप्त होंगे।
  • यदि आप 1 वर्ष के अंदर 2000000 रुपए खर्च करते हैं इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से तो आपको 50000 पॉइंट दिए जाएंगे।
  • जब भी आप एयर इंडिया के माध्यम से टिकट बुक करते हैं तो आपको प्रति ₹100 में 10 पॉइंट मिलेंगे।
  • इस कार्ड के माध्यम से आपको 1% तक की फ्यूल सरचार्ज में छूट मिलेगी।
  • यदि आप का क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो इस खोए हुए क्रेडिट कार्ड का कवर ₹100000 होगा जो कि आप को मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
  • आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लॉज में जा सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से 600 से अधिक हवाई अड्डों में आप यह सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

SBI Card शुल्क (SBI Credit Card Charges)

इस कार्ड के लिए प्रत्येक वर्ष का वार्षिक शुल्क और हर साल किया जाने वाला नवीनीकरण शुल्क ₹4999 है।

SBI Unnati Credit Card

यह क्रेडिट कार्ड उन व्यक्तियों के लिए सबसे अच्छा है जिनके पास कोई भी सिविल स्कोर नहीं है। यह क्रेडिट कार्ड उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिनकी एसबीआई में ₹25000 तक का फिक्स डिपाजिट है। ऐसे व्यक्ति किस के लिए रेट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI Card शुल्क (SBI Credit Card Charges)

इस कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह जारी होने की तारीख से 4 वर्षों के लिए इस पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। उसके बाद यह सिर्फ ₹499 है जिसका अर्थ यह है कि आपको पहले साल में कुछ भी पैसा नहीं देना पड़ेगा।

SBI Card के प्रमुख लाभ (SBI Credit Card Benefits)

  • इस कार्ड के माध्यम से आप 500 से ₹3000 तक खर्च करने पर एक परसेंट का फ्यूल सरचार्ज माफ होगा।
  • इस कार्ड के माध्यम से ₹50000 प्रतिवर्ष खर्च करने पर ₹500 का कैशबैक मिलेगा।

दोस्तों, आज के इस लेख में आपको सात प्रकार के क्रेडिट कार्ड के बारे में बता दिया गया है। क्रेडिट कार्ड का चुनाव करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है, अपनी जरूरत के अनुसार ही क्रेडिट कार्ड का चयन करें।

FAQs

Q : एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

Ans : एसबीआई क्रेडिट कार्ड 6 प्रकार के होते हैं, जो इस प्रकार है:

  • लाइफ़स्टाइल क्रेडिट कार्ड
  • रिमोट क्रेडिट कार्ड्स
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स
  • ट्रैवल और फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स
  • बैंकिंग पार्टनरशिप क्रेडिट कार्ड्स
  • बिजनेस क्रेडिट कार्ड्स

Q : क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

Ans : क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपकी सैलरी पर निर्भर करती है अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम से भरते हैं तो आप उसकी लिमिट बढ़ा भी सकते हैं।

Q : कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

Ans : अगर आप ज्यादातर ऑनलाइन सामान की खरीदारी करते हैं तो आपको एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए।

Q : क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे जाने?

Ans : क्रेडिट कार्ड की लिमिट आप अपने कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर उसकी ऐप डाउनलोड करके जान सकते हैं।

Leave a Comment