SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें | SBI Bank CIF Number Kaise Pata Kare 2023

SBI Bank CIF Number Kaise Pata Kare: दोस्तों, आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें। सीआईएफ नंबर (CIF Number) क्या होता है और आप किस प्रकार एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।

ऐसे कौन से तरीके हैं, जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि सीआईएफ नंबर क्या होता है और आप किन-किन प्रकार से यह नंबर जान सकते हैं। 

सीआईएफ नंबर क्या है (What is CIF Number)

सीआईएफ (CIF) नंबर का अर्थ Customer Information File Number होता है। सीआईएफ नंबर 11 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। यह CIF Number बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। 

एसबीआई बैंक में जब कोई व्यक्ति अपना खाता खोलता है तो बैंक व्यक्ति के अकाउंट नंबर के साथ एक और 11 अंको का Unique नंबर जारी करता है। 

यही 11 अंकों का नंबर सीआईएफ नंबर कहलाता है, जिसमें खाताधारक की सारी जानकारियां उपलब्ध रहती हैं। बैंक सीआईएफ नंबर द्वारा खाताधारक की सारी जानकारियां एक ही स्थान पर देख सकती हैं। यही सीआईएफ नंबर अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। 

SBI Bank CIF Number Kaise Pata Kare

विभिन्न बैंकों जैसे कि Bank Of India, ICICI तथा HDFC में इसे Customer ID के रूप मे उपलब्ध रहता है। जबकि एसबीआई (SBI) तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में सीआईएफ नंबर (CIF Number) के नाम से जाना जाता है। 

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में यह CRN Number (Customer Information Number) नाम से जाना जाता है, जिसमें खाताधारक की सारी जानकारियां उपलब्ध रहती है।

SBI Bank CIF Number Kaise Pata Kare 

SBI सीआईएफ नंबर (CIF Number) कैसे निकाले

दोस्तों, एसबीआई का सीआईएफ नंबर पता करने के लिए विभिन्न माध्यम उपलब्ध है, जिनकी मदद से आप कुछ ही समय में अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। यह उपलब्ध तरीके इस प्रकार हैं:

Internet Banking द्वारा सीआईएफ नंबर निकाले

इस माध्यम से सीआईएफ नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपके पास एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवा होना आवश्यक है। यदि आपके पास यह सुविधा उपलब्ध है तब आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पर जाना होगा तथा नेट बैंकिंग में Login करना होगा।

नेट बैंकिंग में लॉगिन होने के बाद आपको Profile>> My Account & Profile पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपको Select Your Segment पर क्लिक करें। जहां आपको आपके एसबीआई अकाउंट का सीआईएफ नंबर प्रदर्शित होगा।

दोस्तों इसके अतिरिक्त आप नेट बैंकिंग के अंतर्गत View Nomination & PAN Details पर क्लिक द्वारा द्वारा भी एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर (CIF Number) जान सकते हैं। 

Bank Passbook द्वारा CIF Number पता करें

बैंक पासबुक के माध्यम से भी आप अपने अकाउंट का सीआईएफ नंबर बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं। यदि आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट है तो आपके पास बैंक की पासबुक होनी चाहिए।

आप बैंक पासबुक को जैसे ही ओपन करेंगे तो पहले पेज पर ही आपको कुछ डिटेल्स दिखाई देंगी। जिसमें अकाउंट होल्डर का नाम, आपका अकाउंट नंबर, एड्रेस तथा सीआईएफ नंबर (CIF Number) भी दिखाई देगा। 

इस प्रकार आप बहुत ही आसान तरीके से अपने अकाउंट का सीआईएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं। 

Bank Branch के माध्यम से सीआईएफ नंबर पता करें

आप एसबीआई (SBI) बैंक की ब्रांच में जाकर भी अपने अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा और बैंक अधिकारी से संपर्क करना होगा। 

आपको अपने अकाउंट की डिटेल्स बैंक अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी तथा अपनी पहचान वेरीफाई करानी होगी। जिसके बाद बैंक अधिकारी आपको आपके अकाउंट का सीआईएफ नंबर उपलब्ध करा देगा।

इस प्रकार आप बैंक की ब्रांच के माध्यम से भी अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।  

Customer Care के माध्यम से सीआईएफ नंबर पता करें

दोस्तों, सीआईएफ नंबर का पता करने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर सेवा का लाभ भी उठा सकते हैं। यह जाने के लिए आपको बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। 

इस माध्यम से सीआईएफ नंबर जानने के लिए एसबीआई बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें। बैंक सबसे पहले आपकी पहचान वेरीफाई करेगा, इसके लिए आपसे कुछ डिटेल्स पूछे जाएंगे।

आपकी पहचान वेरीफाई होने के बाद कस्टमर केयर आपको आपके अकाउंट का सीआईएफ नंबर (CIF Number) बता देगा।

E-Statement के माध्यम से CIF Number पता करें

आप E-Statement के माध्यम से भी सीआईएफ नंबर का पता कर सकते हैं। आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का ई-स्टेटमेंट प्राप्त करके भी सीआईएफ नंबर जान सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का ई-स्टेटमेंट निकलवाना होगा। यह E-Statement प्राप्त करने के बाद आप इसे ओपन करें। इसे ओपन करने पर आपको डिटेल्स के साथ CIF Number भी स्पष्ट दिखाई देगा। यही नंबर आपका सीआईएफ नंबर होगा।

इस तरह से आप ई-स्टेटमेंट के माध्यम से भी सीआईएफ नंबर का पता कर सकते हैं।

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1: बैंक में सीआईएफ नंबर क्या होता है?

Ans: बैंक में CIF को Customer Information File कहते हैं। यह नंबर 11 अंकों का यूनिक नंबर होता है जो बैंक खाताधारक को खाता नंबर के साथ उपलब्ध करवाता है। सीआईएफ नंबर में खाताधारक की सारी जानकारियां उपलब्ध रहती है। विभिन्न बैंकों में यह नंबर अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

Q2: सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त करें?

Ans: सीआईएफ नंबर आप विभिन्न माध्यमों जैसे इंटरनेट बैंकिंग, बैंक पासबुक, बैंक शाखा तथा बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी सीआईएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

Q3: सीआईएफ नंबर कितने अंक का होता है?

Ans: सीआईएफ नंबर 11 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। बैंक खाता धारक के खाता नंबर के साथ यह CIF Number जारी करता है, जिसमें खाताधारक की सारी जानकारियां मौजूद रहती हैं।

 

Leave a Comment