One Card Review In Hindi | One Card Life Time Free Metal Credit Card Review In Hindi (2023)

One Card Review in Hindi: वन कार्ड क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री मेटल कार्ड है। यह कार्ड बिल्कुल फ्री होता है। इस OneCard Credit Card के लिए आपको किसी प्रकार का कोई जॉइनिंग शुल्क अथवा कोई वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड एक वीजा सिगनेचर क्रेडिट कार्ड है। यह कार्ड आपको मेटल कार्ड के रूप में मिलता है। OneCard क्रेडिट कार्ड के कई सारे फायदे हैं जो हम आज आपको बताने जा रहे हैं।

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। कृपया हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

OneCard Credit Card Benefits In Hindi | वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे 

दोस्तों, आइए जानते हैं वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं? One Card Credit Card कई मामलों में अन्य क्रेडिट कार्डों से कुछ अलग है। One Card के कुछ ज्यादा तो फायदा नहीं है लेकिन फिर भी यह ग्राहक को कुछ लाभ तो अवश्य देता है।

One Card Review in Hindi

One कार्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे इस प्रकार हैं:

  • वन कार्ड क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री मेटल क्रेडिट कार्ड है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कोई जॉइनिंग फीस नहीं देनी होती है।
  • इस कार्ड का कोई वार्षिक शुल्क नहीं है।
  • इस कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
  • इस कार्ड में आपको 49 दिनों के लिए ब्याज मुक्त अवधि की सुविधा प्राप्त है।
  • वन कार्ड क्रेडिट कार्ड कांटेक्टलेस कार्ड है।
  • One Card मैं आपको अनलिमिटेड Reward Points मिलते हैं।
  • रिवार्ड पॉइंट्स पर कोई भी समाप्ति अवधि लागू नहीं होती है।
  • One Card आपके बिल अमाउंट पर EMI ऑप्शन की सुविधा देता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको कम फॉरेक्स फीस मार्कअप 1% मिलता है।

One Card Fees And Charges | वन कार्ड क्रेडिट कार्ड की फीस और शुल्क 

अब बात करते हैं, OneCard Credit Card पर लगने वाले फीस और चार्जेस के बारे में। दोस्तों जैसा कि आपको पता है, वन कार्ड क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड होता है, जिसके लिए आपको कोई भी जॉइनिंग शुल्क अथवा वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क कुछ इस प्रकार होते हैं:

जॉइनिंग फीसजीरो (निशुल्क)
वार्षिक शुल्कजीरो (निशुल्क)
विदेशी मुद्रा मार्कप चार्ज1% (प्लस जीएसटी)
वित्त प्रभार3% प्रति महीना
लेट फीस चार्जेसदेय राशि का 2.5% या अधिकतम ₹1000
रीवार्ड रिडेंप्शन शुल्ककोई शुल्क नहीं
कार्ड प्रतिस्थापन चार्जेस₹3000

OneCard Eligibility | वन कार्ड (OneCard) क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक पात्रता

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए हेतु आपके पास कुछ आवश्यक योग्यताओं का होना जरूरी है। यह आवश्यक योग्यता, कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति स्वरोजगार या नौकरी पेशा होना चाहिए।

How to Apply for OneCard Credit Card | वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप One Card Credit Card के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तब आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा:

  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से वन कार्ड ऐप (One Card App) को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।
  • मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद आपको इसको वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद वन कार्ड ऐप में आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स जैसे, आपका नाम, व्यवसाय, वार्षिक आय आदि भरनी होगी।
  • एक बार यह सभी डिटेल्स भरने के बाद, इनकी जांच की जाएगी।
  • यदि आप इस कार्ड के लिए पात्रता पूरी करते हैं तब आपको आपके कार्ड की सीमा शो कर दी जाएगी।
  • इसके बाद आपको फिजिकल One Card क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
  • आपका आवेदन प्राप्त होने के बाद, आपकी केवाईसी (KYC) का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • एक बार केवाईसी होने के बाद आपका One Card Credit Card अप्रूव हो जाएगा। और आपका कार्ड आपके दिए हुए पते पर भेज दिया जाएगा।

Conclusion

दोस्तों, आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको One Card क्रेडिट कार्ड के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गई है। आपको बताया गया है कि One Card क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं?

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आप किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं? इस कार्ड के लिए आवेदन हेतु किन किन पात्रता शर्तों का होना आवश्यक है। आशा करते हैं कि आज का यह आर्टिकल आपके लिए क्रेडिट कार्ड चुनाव के संबंध में मददगार साबित होगा।

FAQ: कुछ संबंधित कुछ प्रश्न (OneCard Credit Card)

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या है?

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड का कोई वार्षिक शुल्क नहीं है। OneCard क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।

वन कार्ड प्लास्टिक कार्ड है या मेटल कार्ड?

वन कार्ड एक मेटल क्रेडिट कार्ड है।

Can we use OneCard in ATM?

Yes, You can use OneCard Credit Card to withdraw cash from ATM in India and overseas.

What is OneCard Limit?

The Credit limit is not fixed and it depends on your Cibil Score and Income.

Leave a Comment