Navi App Se Loan Kaise Le | Navi Instant Personal Loan Apply Free | Navi Loan App Review 2023

Navi App Se Loan Kaise Le: दोस्तों, यदि आपको पैसे की बहुत आवश्यकता है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। लेकिन कहीं से भी आपको पर्सनल लोन नहीं मिल पा रहा है, आप बैंकों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं लेकिन फिर भी कोई सफलता नहीं।

अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम आपको एक ऐसे ही ऐप की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप आसानी से पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं।

Navi App एक बहुत ही लोकप्रिय और विश्वसनीय ऐप है, जहां से आप कम से कम डाक्यूमेंट्स के साथ और कम ब्याज दर पर आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Navi App Instant Personal Loan Apply | Navi App Se Loan Kaise Len | Navi Customer Care Toll Free Number | Navi Personal Loan App Review | Navi App से लोन कैसे लें | Navi App से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं | Navi Instant Personal Loans App | Navi Loan App Details in Hindi | Navi Instant Personal And Home Loan App

Navi App se loan kaise le

Navi Loan App क्या है | What is Navi App

दोस्तों, Navi Loan App पर्सनल लोन प्रदान करने वाला एक बहुत ही लोकप्रिय एवं विश्वसनीय ऐप है। यह एप आपको बिना किसी गारंटी के, कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस ऐप को Navi Financial Services द्वारा वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया था।

यह ऐप RBI एवं NBFC द्वारा अप्रूव्ड ऐप है। यह ऐप अपनी अच्छी सर्विस और कस्टमर सपोर्ट के कारण काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस ऐप के 5 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हो चुके है। Navi App Se Loan Kaise Le |

Navi लोन एप की प्रमुख विशेषताएं | Navi Personal Loan Features

Navi लोन एप की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • इस ऐप से आप ऑनलाइन अप्लाई करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  •  आप ऑनलाइन ही अपनी लोन एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं।
  • यह ऐप आपको Flexible Loan की सुविधा प्रदान करता है।
  • एक बार लोन अप्रूवल होने के बाद Loan Amount तुरंत ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • आप अधिकतम ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं।
  • आपको लोन लेने के लिए सैलेरी स्लिप्स या बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • EMI Repayment का चुनाव करने का ऑप्शन दिया जाता है।
  • किसी प्रकार का कोई लोन सिक्योरिटी डिपाजिट नहीं होता है।

यह भी पढ़ें : Buddy Loan App Se Loan Kaise Le

Navi App Review

Navi App पर्सनल लोन देने वाला एक बहुत ही अच्छा ऐप है। इस ऐप से आप अच्छा लोन अमाउंट, एक निश्चित समय अवधि के लिए ले सकते हैं। Navi App Personal Loan को आप आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं।

App NameNavi App
Types of Loans OfferedPersonal Loan & Home Loan
Users More Than 5 Lacs
Company NameNavi.com
Interest Rate12% to 36%

Navi App se loan kaise le

Navi Personal Loan Eligibility | Navi Loan App Se Loan Kaise Le

Navi App से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक है। जो कि इस प्रकार है:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का कोई निश्चित साधन होना चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Navi Loan App से कितना Loan Amount ले सकते है?

Navi Loan App से आप पर्सनल लोन के रूप में 10000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक ले सकते हैं। आप कितनी लोन राशि के लिए योग्य है, यह कई कारकों पर निर्भर करेगा।

Paytm App Se Personal Loan Kaise le

Angel Loan App Personal Loan Apply

Navi App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है | Navi App Loan Interest Rate

Navi App से पर्सनल लोन लेने पर आपको 12% से 36% तक का ब्याज (Interest) चुकाना होगा। लोन पर लगने वाला यह ब्याज आपकी लोन राशि पर निर्भर करेगा।

Navi App से कितने समय के लिए लोन मिलता है | Navi App Loan Tenure

Navi App से आप अधिकतम 36 महीने तक की अवधि के लिए लोन ले सकते हैं। इसी अवधि के अंदर आपको अपना लोन चुकता करना होगा अन्यथा आप पर भारी चार्ज लगा दिया जाएगा।

Navi App Personal Loan Processing Fees/Charges

Navi App से पर्सनल लोन लेने पर आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। यह प्रोसेसिंग शुल्क आपके द्वारा लिए गए लोन की कुल राशि का 3.99% प्रतिशत की दर से देय होगा।

Navi लोन के क्या दस्तावेज चाहिए | Navi App Personal Loan Documents

Navi App से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। नावी एप से लोन लेने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वह इस प्रकार हैं:

  1. Aadhar Card
  2. PAN Card

Navi App Se Loan Kaise Le | Navi Personal Loan Customer Care Number

Navi App से पर्सनल लोन लेने मे अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है ।

Email ID: help@navi.com

Official Website: www.navi.com

Customer Support Number: 8010833333

Navi App से पर्सनल लोन कैसे Apply करें | How to Apply for Navi Instant Personal Loan

Navi App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। Navi App Loan के लिए कैसे अप्लाई करें, आइए जानते हैं:

  • दोस्तों, सबसे पहले आपको Google Play Store से Navi Instant Personal And Home Loan App को डाउनलोड करना होगा।
  • Navi App को डाउनलोड करने के बाद आपको सभी Permissions Allow करके Install करना होगा।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर से ऐप में रजिस्टर होना होगा।
  • ऐप में जाने के बाद आपको Personal Loan और Home Loan ये दो options दिखाई देंगे।
  • इनमे से आपको Personal Loan पर Click करना होगा।
  • अब आपको Navi App Personal Loan Eligibility Check करनी होगी।
  • अब आप अपने अनुसार Loan Amount और EMI का चुनाव करना होगा।
  • KYC Details को पूरा करने के लिए अपने Aadhar Card और PAN Card को डालें।
  • अब आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को डालें जिसमें आप लोन राशि ट्रांसफर कराना चाहते हैं।
  • आपका लोन अप्रूव होने के बाद आपकी लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

FAQs: संबंधित प्रश्न

Q : Navi App से लोन लेना सुरक्षित है क्या?

Ans : जी हां, Navi App से Personal Loan पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि यह एक विश्वसनीय Instant Loan App है।

Q : Navi App कितना लोन देता है?

Ans : Navi App से आप अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

Q : Personal loan ke liye processing fee kitni bar lagta hai?

Ans : Personal Loan लेने के लिए Processing Fee केवल एक बार ही लगती है।

Q : Navi Personal Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

Ans : Navi App से लोन लेने पर 12% से लेकर 36% तक का ब्याज लगता है।

Q : Navi App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

Ans : Navi App से अधिकतम 36 महीनों की समय अवधि के लिए लोन मिल सकता है।

Conclusion

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने Navi App से जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया है। हमने जाना कि Navi App Se Loan Kaise Le | Navi App से पर्सनल लोन आप किस प्रकार ले सकते हैं, पर्सनल लोन लेते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है। Navi App कितना विश्वसनीय है तथा किस प्रकार इस ऐप से लोन लेकर लाभान्वित हो सकते हैं।

दोस्तों, हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभकारी रहा होगा। आपको इस आर्टिकल से Navi App से जुड़ी तमाम जानकारियां मिली होंगी।

यदि आपका कोई प्रश्न या कोई आशंका है तो कृपया आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

 

Leave a Comment