मनी व्यू पर्सनल लोन कैसे लें | Money View Personal Loan Review in Hindi: दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं मनी व्यू पर्सनल लोन के बारे में। इस पोस्ट के माध्यम से हम यह बताएंगे कि मनी व्यू पर्सनल लोन आप किस प्रकार ले सकते हैं? मनी व्यू पर्सनल लोन क्या है? मनी व्यू से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं हैं और आपको किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?
Money View क्या है
Table of Contents
मनी व्यू एक पर्सनल लोन प्रदान करने वाली ऑनलाइन कंपनी है। यह कंपनी एनबीएफसी (NBFC) द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। यह कंपनी ऑनलाइन माध्यम से पर्सनल लोन उपलब्ध कराती है। मनी व्यू लोन एप के माध्यम से नौकरी पेशा और व्यवसाय करने वाले ग्राहक 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
मनी व्यू लोन 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की अवधि के लिए लोन कम ब्याज दर पर प्रदान करती है, जिसे आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है।
मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दरें क्या है (Interest Rate)
दोस्तों, मनी व्यू से पर्सनल लोन लेने के लिए कंपनी द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दरें 1.33% प्रति माह की दर से शुरू होती है।
मनी व्यू लोन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए चार्ज होने वाली ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर और उसकी क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है।
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए पात्रता (Eligibilty Criteria)
मनी व्यू लोन एप्स पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होना आवश्यक है:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक नौकरी पेशा या स्वरोजगार होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹13500 होनी चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
मनी व्यू पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
मनी व्यू लोन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है:
- निवास प्रमाण पत्र :
- पहचान प्रमाण पत्र : आधार कार्ड, पेन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र : Latest Salary Slips
- PAN Card
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)
मनी व्यू लोन लेने के लिए यदि आपको किसी तरह की कोई समस्या आती है तो आप मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Money View Customer Care Number : 080 4569 2002
Money View Loan App Email ID : loan@moneyview.in
FAQs: कुछ संबंधित प्रश्न
Q: Is Money View fake or real?
Ans: Money View is a real loan app. Money View gives instant personal loans to needy people.
Q: Who is owner of Money View?
Ans: Puneet Agarwal is the founder of Money View.
Q: Is Money View an NBFC?
Ans: Yes, Money View is an NBFC company that provides an instant personal loan.