MoneyTap App Se Loan Kaise Le | Money Tap Loan App Review in Hindi: दोस्तों, जब भी आपको आकस्मिक पैसे की जरूरत होती है तो आपको पैसे ना तो अपने मित्र से मिल पाते हैं ना ही किसी रिश्तेदार से और अगर बाहर किसी सूदखोर से पैसा लो तो वह इतनी हाई ब्याज दर पर पैसा देता है कि वह आपको चुकाने में मुश्किल होती है। इसलिए आज हम आपको ऐसे App के बारे में बताएंगे जो की जरूरत के समय आपको पैसा बड़ी आसानी से उपलब्ध कराएगा।
अगर आप सैलरी वाले व्यक्ति हैं या कोई व्यापार करते हैं और आप को आकस्मिक पैसों की जरूरत है तो आप मनी टैप लोन एप से बड़ी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
MoneyTap App क्या है (What is MoneyTap App)
Table of Contents
मनी टैप एक ऐसा Digital Application है जो आपको तुरंत ही पर्सनल लोन उपलब्ध करा देता है और आपको किसी किसी भागदौड़ की जरूरत नहीं होती किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती है आप घर बैठे अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से यह loan प्राप्त कर सकते हैं।
भारत में 7 से भी अधिक बड़े-बड़े शहरों में मनी टैप लोन एप की सुविधा उपलब्ध है।
अगर आप सैलेरी पर्सन हैं या अपना खुद का व्यापार करते हैं और आपकी सैलरी 30,000 से अधिक है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। MoneyTap App NFBC के द्वारा Registered है और यह आरबीआई (Reserve Bank of India) के सभी नियमों का पालन करता है।
दोस्तों, MoneyTap App एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है। Money Tap की विश्वसनीयता की बात करें तो यह गूगल प्ले स्टोर से 10 Million से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.2 है।
MoneyTap App द्वारा हम 3 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के नए काम शुरू करने में कर सकते हैं।
MoneyTap App से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए? (Eligibility Criteria)
MoneyTap App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता का होना जरूरी है:
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक की आयु 23 साल से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक की सैलरी ₹30000 से अधिक होनी चाहिए।
इस लोन की सुविधा पूरे भारत में ना होकर कुछ चुनिंदा शहरों में ही है।
MoneyTap App से लोन लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे? (Important Documents)
MoneyTap लोन एप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप और बैंक डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
MoneyTap Loan App से कितना लोन मिल सकता है? (Loan Amount)
इस एप से 3000 रुपये से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन तुरंत ही मिल सकता है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना लोन चुका सकते हैं, इसलिए हमेशा अपनी सामर्थ्य के अनुसार ही लोन ले।
MoneyTap App से लोन लेने पर कितना % ब्याज लगता है? (Rate of Interest)
मनी टैप लोन एप पर ब्याज की दर 13% से लेकर 36% तक है आपका क्रेडिट हिस्ट्री जितना अच्छा होगा आपका सिविल इसको जितना अच्छा होगा उतना ही आप पर कम ब्याज दर लगेगा।
MoneyTap App से कितने समय के लिए लोन मिलता है (Loan Tenure)
MoneyTap App से आप 3 महीने से लेकर 3 वर्ष तक के लिए लोन मिलता है।
मनी टैप एप से लोन लेने पर कितना शुल्क लगता है? (Fees and Charges)
मनी टैप लोन एप पर 2% की प्रोसेसिंग लगती है और बाकी अगर आप की किस्त लेट हो जाती है तो उस पर लेट चार्ज अलग से लगता है।
MoneyTap App की विशेषताएं और लाभ क्या है? (Money Tap Loan App Features and Benefits in Hindi)
- मनीटप लोन एप से आपके खाते में तुरंत ही लोन राशि पहुंच जाती है अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है।
- यदि आप मनी टैप से ली गई राशि का उपयोग नहीं करते हैं और वह आपके खाते में ही पड़ी रहती है तो आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
- मनी टैप आरबीआई के नियमों के अंतर्गत काम करता है और यह एनबीएफसी में रजिस्टर है।
- मनी टैप एप लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है।
- लोन की राशि बड़ी आसानी से आप चुका सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
- लोन लेने के लिए आपको कहीं भी भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं होती है आपको केवल अपने मोबाइल से बैठे-बैठे ही लोन के लिए अप्लाई करना पड़ता है।
- लोन की राशि को आप अपने निजी पक्षों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- हॉलीडे पर घूमने जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- शादी विवाह फंक्शन ओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने घर की मरम्मत के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- नई वस्तु खरीदने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
- अगर कोई बीमार हो जाता है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बच्चों की फीस के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
मनी टैप सर्विस इन इंडिया (MoneyTap Service in India)
MoneyTap Loan App की सेवा इन प्रमुख शहरों मे है, जैसे: अहमदाबाद, अंबाला, औरंगाबाद, भोपाल, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, फरीदाबाद, गांधीनगर, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुंटुर, गुड़गांव,,गुवाहाटी, हरिद्वार, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता, लखनऊ, बैंगलोर, मोहाली, मुंबई, नवी मुंबई, मैसूर, नागपुर, नासिक, नोएडा ,पंचकूला, पुणे ,रायपुर, राजकोट, सिकंदराबाद, सूरत, ठाणे, तिरुपति, बड़ोदरा, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम इत्यादि। Homepage
Money Tap से Personal Loan कैसे ले सकते हैं (How to Apply for Money Tap Personal Loan)
- सबसे पहले यह एप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करने होगा।
- एप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा और अपना अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद दूसरे इंफॉर्मेशन भरकर अपने शहर पैन कार्ड नंबर आए की डिटेल इसमें डालकर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें।
- अब अपने केवाईसी डॉक्युमेंट सबमिट कर के एप्लीकेशन कंप्लीट करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दो।
- समय बाद ऊपर से वेरिफिकेशन के लिए फोन आएगा वेरिफिकेशन होने के बाद कुछ ही समय में अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Money Tap Loan App Review in Hindi
Money Tap App Customer Care Number (Contact Details)
MoneyTap App से लोन लेने मे या प्रोसेसिंग मे किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो एप निम्नलिखित माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है:
- Official Website : www.moneytap.com
- Email ID: hello@moneytap.com
FAQs: संबंधित प्रश्न
Q: MoneyTap App से आप कितना लोन ले सकते हैं?
Ans: MoneyTap लोन एप से आप 3 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
Q: MoneyTap App से आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?
Ans: यह लोन आपको 2 माह से लेकर 3 वर्ष की अवधि के लिए मिलता है।
Q: MoneyTap App लोन पर ब्याज दर क्या है?
Ans: इस एप से लोन लेने पर 15% से 18% तक का ब्याज देना पड़ता है।
Q: MoneyTap App से लोन लेने के लिए आप की सैलरी कितनी होनी चाहिए?
Ans: MoneyTap App से लोन लेने के लिए आप की आय 30 हजार रुपये या इससे अधिक होनी चाहिए।
Q: MoneyTap App से लोन लेने पर कितना Processing Charge लगता है?
Ans: इस एप से लोन लेने पर 499 रुपये (Plus Applicable Taxes) का प्रोसेसिंग शुल्क लगता है।