Lien Amount Kya Hai (Lien Amount Meaning In Hindi): आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Lien Amount के बारे में। आइए जानते हैं लिन अमाउंट के बारे में। दोस्तों, आखिर Lien Amount क्या होता है?
बैंकों द्वारा Lien Amount क्यों लगाया जाता है? यदि यह लिन माउंट आपके खाते में शो होता है तो आप किस प्रकार इससे अपने खाते से हटा सकते हैं? आइए विस्तार से जानते हैं Lien Amount Kya Hai?
Lien Amount Kya Hai (Lien Amount Meaning In Hindi)
Table of Contents
Lien Amount Kya Hai (Lien Amount Meaning In Hindi): कभी कभी आपने देखा होगा कि आपके अकाउंट में पैसा होता है लेकिन आप उसे निकाल नहीं सकते।
यदि आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करते हैं तो वहां आपको Lien Amount के रूप में कुछ बैलेंस दिखाई देगा।
दोस्तों, यही बैलेंस लिन अमाउंट कहलाता है। जिसे आप अपने खाते से निकाल नहीं सकते।
Lien Amount को होल्ड अमाउंट भी कह सकते हैं। यह लिन अमाउंट बैंक द्वारा लगाया जाता है यानी बैंक द्वारा आपका पैसा होल्ड कर दिया जाता है।
यह लिन अमाउंट बैंक द्वारा कब लगाया जाता है जब आपके अकाउंट से कोई ईएमआई Deduct होती है, लेकिन कटौती के समय आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता है तो ऐसे में बैंक अपनी एमआई की कटौती नहीं करती, लेकिन आपके अकाउंट में लिन अमाउंट लगा देती है।
ऐसे में जब भी आपके अकाउंट में पैसा जमा होगा तो बैंक अपनी EMI के बराबर पैसा होल्ड मे कर देंगी तथा अपने निश्चित समय पर अपनी EMI काट लेगी। आप यह पैसा बैंक की ईएमआई कटौती से पहले नहीं निकाल सकते हैं।
Lien Amount के क्या कारण है ? (Reasons of Lien Amount)
बैंक द्वारा Lien Amount लगाने के निम्न कारण है:
- यदि आपने बैंक से किसी प्रकार का लोन लिया है और आपने टाइम पर EMI का भुगतान नहीं किया हैं तो बैंक आपके ईएमआई के बराबर आपके अकाउंट में Lien Amount लगा सकता है।
- इसके अतिरिक्त यदि आपने किसी प्रकार का कोई monthly plan लिया है, जिसकी राशि खाते से Auto Deduct हो जाती है तो उसके लिए भी आपके खाते में Lien Amount शो हो सकता है।
Read Also:
आईसीआईसीआई (ICICI Bank Credit Card) बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषता और लाभ
क्रेडिट कार्ड स्टैटमेन्ट कैसे चेक करे?
SBI Simply Save Credit Card घर बैठे कैसे प्राप्त करें, बिल्कुल फ्री में।
सिर्फ 5 मिनट में 15 लाख तक का पर्सनल लोन तुरंत अप्रूव कराएं
बैंक Lein Amount क्यों रखती है ? (Why Banks Keep Lien Amount)
दोस्तों आइए जानते हैं कि बैंक लीन अमाउंट को आखिर क्यों रखती हैं? आखिर बैंक को Lien Amount रखने से क्या लाभ है।
दोस्तों यदि आपने बैंक से कोई लोन लिया है जिसकी ईएमआई आपके बैंक अकाउंट से अपने आप करती है, यदि किसी कारणवश आप लोन की ईएमआई नहीं दे पा रहे हैं।
तब ऐसे मैं बैंक आपके बैंक खाते में उस ईएमआई के बराबर लिन अमाउंट रख देता है।
ऐसे में जब भी आपके अकाउंट में कभी पैसा जमा होता है तो यह पैसा लेने माउंट में चला जाएगा तथा होल्ड हो जाएगा और समय आने पर ईएमआई के रूप में बैंक द्वारा काट लिया जाएगा।
उदाहरण: मान लीजिए आपने कोई लोन ले रखा है, जिसकी ईएमआई हर महीने 5 तारीख को 10,000 रुपए कटती है। लेकिन किसी कारण 5 तारीख को आपके खाते में मात्र ₹5000 ही शेष बचते हैं।
तो ऐसे में बैंक द्वारा EMI नहीं काटा जाएगा। लेकिन बैंक आपके खाते पर ₹10000 का Lien Balance लगा देगी।
यदि भविष्य में आप कभी ₹10000 जमा करते हैं तो आपका कुल बैलेंस ₹15000 हो जाएगा।
लेकिन आप ही पूरे पैसे बैंक से निकाल नहीं पाएंगे क्योंकि आपके खाते में ₹10000 का लिन बैलेंस शो होगा। तो ऐसे में आप केवल ₹5000 ही अपने अकाउंट से निकाल पाएंगे।
बैंक अपनी ईएमआई किस समय पर अपनी पूरी कटौती कर लेगी और आपका Lien Amount भी शो होना बंद हो जाएगा।
What is Lien Amount in Axis Bank ?
दोस्तों, यदि एक्सिस बैंक में आपका अकाउंट है और आपके अकाउंट से किसी प्रकार का लोन जैसे होम लोन, ऑटो लोन या अन्य किसी प्रकार की कोई किश्त Auto Deduct होती है और अगर किसी कारण वर्ष आपके अकाउंट में कम राशि बचती है, तो ऐसे में बैंक आपके अकाउंट में Lien Amount लगा देगा।
उदाहरण: उदाहरण के लिए यदि आपके किसी खाते से हर महीने 5 तारीख को ₹3000 की कटौती की जाती है, अगर किसी महीने कटौती के समय यदि आप का बैलेंस ₹3000 नहीं रहा तो आपके बैंक अकाउंट से यह कटौती नहीं होगी।
यह राशि आपके खाते में ₹3000 Lien Amount के रूप मे show होगा। लेकिन यह ₹3000 आप बैंक खाते से withdraw भी नहीं कर सकते है।
Read Also:
Early Salary Loan App से आसान लोन कैसे लें
Axis Bank My Zone Credit Card के दमदार फीचर्स और लाभ
TVS Insta Credit Card एक शानदार विकल्प
Axis Bank Lien Amount कैसे चेक करें ? (How to check Lien Amount in Axis Bank)
ऐक्सिस बैंक में Lien Amount को कैसे चेक करे? आइये समझते है:
- दोस्तों, सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के अकाउंट में Net Banking अथवा Mobile Banking के द्वारा Login करना होगा।
- अब आपको अपने Account Dashboard में जाकर अपनी बैलेंस को अच्छे से चेक कर लेना है।
- यदि आपके अकाउंट में कोई Lien Amount है तो वह यह दिखाई देगा।
Axis Bank Lien Amount कैसे हटाएं ? (How to Remove Lien Amount in Axis Bank)
दोस्तों,आइए जानते हैं, एक्सिस बैंक में Lien Amount को कैसे हटाया जाता है:
- सबसे पहले आपको अपने एक्सिस बैंक में लॉगिन कर कर यह पता करना होगा कि आपके बैंक अकाउंट में कितना लिन अमाउंट है।
- अब आपको अपने बैंक अकाउंट मैं लिन अमाउंट से ज्यादा अमाउंट रखना होगा।
- अब जब भी बैंक अपनी कटौती करेगा तो आपकी इस अमाउंट में से अपनी शेष कटौती कर लेगा।
- शेष कटौती होने के बाद आपका Lien Amount अपने आप ही हट जाएगा।
Read Also:
HDFC Freedom Credit Card कैसे अप्लाई करें
IDFC First Wealth Credit Card घर बैठे कैसे बनवाए
FAQs: कुछ संबंधित प्रश्न
Q: आप अपने खाते से लिन अमाउंट कैसे हटा सकते हैं?
Ans: आप अपनी बकाया राशि का भुगतान करके अपने खाते से लिन राशि हटा सकते हैं।
Q: खाते मे लिन राशि (Lien Amount) कैसे चेक करें?
Ans: आप अपने खाते का बैलेंस चेक करके, लिन राशि को चेक कर सकते हैं।
Q: Lien Amount किसके द्वारा लगाया जाता है?
Ans: Lien Amount आपके बैंक द्वारा आपके खाते पर लगा दिया जाता है यदि आप ईएमआई का भुगतान समय से नहीं करते हैं।
Q: ग्रहणाधिकार राशि का अर्थ क्या है?
Ans: ग्रहणाधिकार राशि (Lien Amount) वह राशि है जो बैंक आपके खाते में एक निश्चित समय के लिए लॉक करके रखती है। जिसे आप ना इस्तेमाल कर सकते है और न हीं निकाल सकते है।
Q: लाइन अमाउन्ट क्या होता है?
Ans: लीन अमाउन्ट को Hold Amount या Lien Balance भी कहते है। इसका अर्थ होता है कि आपके बैंक अकाउंट मे रखे गए पैसे को लॉक कर दिया गया है।
Q: Does lien hurt your credit?
Ans: Yes, Liens have a negative impact on your credit score and on your report.
Q: Can we get lien amount?
Ans: No, you cannot get the lien amount. This amount is locked by the bank which you cannot withdraw from your account.