(2023) Kreditbee Personal Loan कैसे लें – जानें पूरी प्रक्रिया, योग्यता, ब्याज दर

Kreditbee Personal Loan Kaise Le: दोस्तों, आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में। दोस्तों, यदि आपको पैसों की बहुत जरूरत है, वह चाहे किसी इमरजेंसी के कारण हो या आपको कोई चीज खरीदनी हो अथवा किसी अन्य कारण से आप लोन लेना चाहते हैं। तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं Kreditbee Personal Loan.

दोस्तों, आइए विस्तार से जान लेते हैं क्रेडिटबी से पर्सनल लोन कैसे लें? क्रेडिटबी पर्सनल लोन की पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

क्रेडिटबी क्या है (What is Kreditbee in Hindi)

Kreditbee Kya Hai: दोस्तों, क्रेडिटबी एक Online Platform हैं। Kreditbee बैंकों और NFBC तथा उधार कर्ताओं के बीच Loan Transaction संबंधी सुविधा प्रदान करता है। क्रेडिटबी अपने ग्राहकों को कई प्रकार का पर्सनल लोन प्रदान करता है। क्रेडिटबी द्वारा दिए जाने वाला यह पर्सनल लोन अधिकतम 15 महीनों की अवधि हेतु अधिकतम 3 लाख रुपए तक की लोन राशि प्रदान करता है।

Kreditbee Personal Loan की ब्याज दर की बात करें तो यह 12% वार्षिक से शुरू होती है। क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। एक बार सारी प्रक्रिया होने के बाद कुछ ही समय में लोन राशि आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

इसके अतिरिक्त क्रेडिटबी अपने ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएं प्रदान करती हैं।

KreditBee Personal Loan Overview

आइए क्रेडिटबी पर्सनल लोन को संक्षेप में जाने:

Name of the LoanKreditbee Personal Loan
Loan Tenure62 Days to 15 Months
Loan AmountRs 1000 to Rs 3 Lakhs
Processing Fee5% of Loan Amount
Rate of Interest12% to 29.95%
Minimum Income requiredRs 10000

 

Types of KreditBee Personal Loan

दोस्तों, आइए आप जानते हैं क्रेडिटबी पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं? क्रेडिटबी मुख्य रूप से तीन प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करती है।

Flexi Personal Loan

  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन की सुविधा ऐसे नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए दी जाती है, जिन्हें आकस्मिक आवश्यकता होने पर अथवा इसी प्रकार के बीमा प्रीमियम या बिलों का भुगतान करने के लिए कम लोन राशि की आवश्यकता होती है।
  • इस प्रकार के फ्लेक्सी पर्सनल लोन का आवेदन करने पर केवल कुछ ही समय में लोन राशि प्रदान कर दी जाती है।
  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन 2 महीने से लेकर 6 महीने तक की अवधि के लिए दिया जाता है।
  • इसके अंतर्गत ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का लोन राशि प्रदान की जाती है।
  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 12% से लेकर 29.95% प्रतिवर्ष की दर से देनी होती है।
  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आय ₹10000 प्रति माह होनी चाहिए।

Salaried Personal Loan

  • यह लोन नौकरी पेशा लोगों के लिए दिया जाता है जो लोन अवधि के दौरान किसी कंपनी में कार्यरत होते है।
  • यह क्रेडिटबी पर्सनल लोन 3 महीने से लेकर 15 महीने तक की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है।
  • इस लोन के अंतर्गत ₹10000 से लेकर ₹3 लाख तक की लोन राशि प्रदान की जाती है।
  • इस प्रकार के लोन के लिए आपको 15% से लेकर 29.95% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज देना होता है।
  • इस प्रकार के लोन के लिए आवेदन की न्यूनतम मासिक आय ₹15000 प्रतिमा होनी चाहिए।

Online Purchase Personal Loan

  • इस प्रकार का लोन क्रेडिटबी पार्टनर प्लेटफार्म पर नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए शॉपिंग हेतु प्रदान किया जाता है।
  • इस प्रकार के लोन में दी जाने वाली राशि आपकी निर्धारित क्रेडिट लिमिट और प्रोडक्ट की डाउन पेमेंट आदि पर निर्भर करती है।
  • यह पर्सनल लोन अधिकतम 1 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है।
  • इस लोन के लिए आपको 12% से लेकर 24% वार्षिक की दर से ब्याज देना होता है।

Kredit Bee Loan App Rate of Interest

दोस्तों, क्रेडिटबी पर्सनल लोन लेने के लिए आपको 12% – 29.95% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज चुकाना होगा। आइए और विस्तार से जानते हैं कि आपको किस प्रकार के लोन पर कितना ब्याज देना होगा।

Type of Loan Interest Rate (Annual)
Personal Loan for Salaried15% – 29.95%
Flexi Personal Loan 18% – 29.95%
Online Purchase Loan12% – 24%

 

Kreditbee Personal Loan Eligibility

क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या है? आइए जानते हैं:

Flexi Personal Loan

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आय ₹10000 प्रति माह होनी चाहिए।

Salaried Personal Loan

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आय ₹15000 प्रति माह होनी चाहिए।
  • आवेदक को वर्तमान कंपनी में कम से कम 3 माह का अनुभव होना चाहिए।

Kreditbee Personal Loan Important Documents

क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • Address Proof: Aadhar Card, Voter ID, Passport
  • PAN Card
  • Salary Account Bank Statement
  • Latest Salary Slips

Kreditbee Personal Loan Fee and Charges

क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए आपको कुछ Processing Fee और Charges देने होते हैं, जो इस प्रकार है:

Processing Fee

  • Flexi Personal Loan: इसके लिए आपको ₹85 से लेकर 1250 रुपये तक शुल्क देना होगा।
  • Salaried Personal Loan: ₹10000 से लेकर ₹2 लाख तक की लोन राशि के लिए मिनिमम ₹500 से लेकर अधिकतम लोन राशि का 6% तक।
  • Online Purchase Loan: इसके लिए आपको लोन राशि का 5% प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।

Auto Debit Penalty Charges

क्रेडिटबी पर्सनल लोन के अंतर्गत ऑटो डेबिट पेनेल्टी चार्जेस के रूप में ₹100 का शुल्क देना होगा।

Late Payment Charges

क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेने पर यदि आप EMI या किश्त का भुगतान समय पर नहीं करते हैं, तब आपको कुछ लेट पेमेंट चार्जेस देने होते हैं, जो इस प्रकार है:

  • Flexi Personal Loan: 2 महीने की अवधि के पर्सनल लोन (1000 रुपये से 10000 रुपये) के लिए आपको ₹10 से लेकर ₹200 तक का वन टाइम ओवरड्यू चार्ज देना होगा। साथ ही प्रत्येक ओवरड्यू इंस्टॉलमेंट के लिए प्रतिदिन पेनल्टी चार्ज के रूप में ₹5 से लेकर ₹75 तक का शुल्क देना होगा।
  • Salaried Personal Loan: ₹10000 से लेकर ₹300000 तक 15 महीने की लोन अवधि के लिए ₹500 का वन टाइम ओवरड्यू चार्ज तथा प्रतिदिन पेनल्टी चार्ज के रूप में प्रत्येक ओवरड्यू इंस्टॉलमेंट के लिए प्रिंसिपल अमाउंट का 0.15% देना होगा।
  • Online Purchase Personal Loan: वन टाइम ओवरड्यू चार्ज के रूप में ₹500 देना होगा तथा प्रतिदिन पेनल्टी चार्ज के रूप में प्रत्येक ओवरड्यू इंस्टॉलमेंट के लिए प्रिंसिपल अमाउंट का 0.2% शुल्क देना होगा।

KreditBee Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?

KreditBee App से पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। आप KreditBee App से ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई करके पर्सनल लोन ले सकते हैं। क्रेडिटबी पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से KreditBee Loan App को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज कर अपना अकाउंट बनाए।
  • इसके बाद आप अपनी बेसिक डीटेल्स भरकर, अपनी Loan Eligibility को चेक करें।
  • अब आपको KYC Documents जैसे Aadhar Card, PAN Card आदि को अपलोड करना होगा।
  • एक बार लोन अप्रूव होने के बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

KreditBee Personal Loan Customer Care Number

क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेते समय यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो आप नीचे दिए गए नंबर से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

  • Kreditbee Customer Care Number: 080-4429-2200
  • Email Address: help@kreditbee.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त अपने पते पर भी संपर्क कर सकते हैं: 3rd Floor, Number 100, The Royal Stone Tech Park, Benninghalli, K R Puram, Bangaluru-560016

FAQs: कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न (Kreditbee Personal Loan)

मैं अपने पर्सनल लोन का भुगतान कैसे कर सकता हूं?

आप अपने पर्सनल लोन का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड तथा बैंक ट्रांसफर के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करके अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं।

क्या मैं क्रेडिटबी से दो या इससे ज्यादा लोन प्राप्त कर सकता हूं?

जी नहीं, आपके क्रेडिटबी से एक बार में केवल एक ही पर्सनल लोन ले सकते हैं। Homepage

Leave a Comment