Kotak Credit Card Details, Benefits, Charges and Apply Online: भारत जिस प्रकार डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में प्रगतिशील रूप से बढ़ रहा है उससे लोगों में क्रेडिट कार्ड एक प्रकार से उनके वॉलेट का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसका इस्तेमाल लोग खरीदारी और भुगतान इत्यादि में करते हैं।
हम आज के आर्टिकल में आपको कोटक क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारियां प्रदान करेंगे। जिनमें की क्रेडिट कार्ड क्या है? Kotak Mahindra Bank Credit Card, कोटक क्रेडिट कार्ड पेमेंट, कोटक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन, क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए आप ध्यान से हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें। Kotak Credit Card Details
क्रेडिट कार्ड क्या है? | Kotak Credit Card Details in Hindi
वर्तमान समय जिस प्रकार का कठिन समय है कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारे खाते में पैसा नहीं होता है।और हम दूसरे लोगों से ब्याज पर पैसा मांगते है।कभी-कभी यह पैसा हमें मिल जाता है कभी-कभी यही पैसा हमें बहुत अधिक ब्याज पर मिलता है। हम अपनी तनखा आने पर वापस कर देते हैं, परंतु हमें ब्याज बहुत अधिक देना पड़ता है।
इसी समस्या को हल करने के लिए वर्तमान समय में व्यक्ति भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। यह बैंक और वित्तीय संसाधन द्वारा जारी किया जाता है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको कई तरह की छूट प्रदान की जाती हैं।
प्रत्येक बैंक द्वारा अपने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड खाता धारक को दिए जाते हैं। आज हम कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारी प्रदान करेंगे।
क्रेडिट कार्ड का महत्व (Importance of Credit Card)
Table of Contents
क्रेडिट कार्ड के महत्व को लोग पहले कम समझते थे। लोग क्रेडिट कार्ड को एक झंझट समझ कर उसको लेने से बचते थे। परंतु जब से यह कोरोनावायरस आया है तब से लोग इस क्रेडिट कार्ड का महत्व समझने लगे हैं।
यह क्रेडिट कार्ड कई प्रकार से इस कोरोनावायरस में लाभदायक रहा है क्योंकि इस कोरोना महामारी में सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या डिजिटल माध्यम से हुए हैं।
लोग केस को हाथ लगाने से भी डर रहे थे और लोगों की नौकरियां छूट गई थी जिसके कारण उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था परंतु इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उनको बहुत हद तक राहत मिली थी। शिक्षित समाज इन क्रेडिट कार्ड ओं का महत्व समझ चुका है कि यह हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक हैं।
इन क्रेडिट कार्ड्स के माध्यम से 45 दिन तक की उधारी आपको किसी भी रिटेल शॉप मॉल से मिल सकती है। इसलिए व्यक्ति को अपने पास दो से तीन क्रेडिट कार्ड तो रखनी ही चाहिए। इन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से काफी हद तक व्यक्ति आर्थिक रूप से सुदृढ़ रह सकता है।
कोटक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Kotak Credit Card Features)
- यदि आप कोटक महिंद्र बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते हैं। तो आपको किसी भी वस्तु की खरीदारी करने पर उसका भुगतान करने में इस कार्ड के माध्यम से आसानी होती है। यदि कोई भी ऐसी वस्तु आप खरीद रहे हैं जो ₹25000 से अधिक की है तो आप ईएमआई द्वारा मासिक किस्तों द्वारा भुगतान कर सकते हैं। Kotak Mahindra Bank Credit Card Details
- यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड होता है तो आपक बैंक से लोन लेने में भी बहुत आसानी होती है।
- यदि आपके पास कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप अपना ऑनलाइन बैलेंस क्रेडिट कार्ड के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह भेजते हैं। तो 90 दिनों तक आप पर कोई ब्याज नहीं लगाया जाता है।
- आप अपनी इच्छा के अनुसार क्रेडिट कार्ड के द्वारा एटीएम इत्यादि से कहीं भी कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
कोटक क्रेडिट कार्ड के लाभ (Kotak Credit Card Benefits)
कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड के निम्नलिखित लाभ है:
- जब भी आप किसी स्थान पर या किसी दुकान पर खरीदारी करने जाते हैं तो अपने कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त हो जाते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट को इकट्ठा करने के बाद आप इन से भी कोई भी वस्तु खरीद सकते हैं।
- यदि आप एक अच्छे कार्ड धारक हैं और आप समय से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कर देते हैं तो आपको बैंक एक विश्वसनीय उधार कर्ता के रूप में बैंक आसानी से लोन प्रदान कर देते हैं।
- यदि आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा यात्रा करते हैं तो आपको इससे कुछ विशेष लाभ प्राप्त होते हैं। कुछ हवाई अड्डे तो ऐसे हैं जहां सीमित रूप से आपको कंप्लीमेंट्री विजिट भी प्रदान किया जाता है।
- कुछ जगहों पर भुगतान करने के लिए कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको पांच से 10% तक का कैशबैक ऑफर भी प्राप्त होता है।
- इसके अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड होने का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि कई कार प्रदाता और होटल ऐसे हैं जो सिर्फ क्रेडिट कार्ड द्वारा ही भुगतान स्वीकार करते हैं। यदि आप किसी अन्य माध्यम से उन्हें भुगतान करने का प्रयास करेंगे तो आपको उसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। Kotak Credit Card Details
इस प्रकार दैनिक जीवन में इस्तेमाल में आने वाले क्रेडिट कार्ड के कारण आप अपनी बचत को बढ़ा सकती हैं। आप सुरक्षित रूप से अपने धन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्डों के माध्यम से आपको साहूकारों से अधिक ब्याज पर धन नहीं देना पड़ता है, और आपका ब्याज भी बचता है, कैश का कोई झंझट भी नहीं रहता है।
कोटक क्रेडिट कार्ड शुल्क (Kotak Credit Card Fee and Charges)
कोटक क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क इस प्रकार है:
- फंड ट्रांसफर- ₹300
- एटीएम कैश निकासी- ₹300
- चेक वापस फीस – ₹300
- कैश एडवांस- ₹300
- ब्याज दर- 3.3 प्रतिशत प्रतिमाह
- फॉरेन करंसी मार्क अप- 3.5 प्रतिशत
- कैश पेमेंट एट बैंक फी- ₹100
- देर भुगतान शुल्क- 500 से कम राशि के लिए ₹100 और 501 से लेकर 10000 के लिए ₹500 शुल्क तथा 10000 से अधिक के लिए ₹700 शुल्क निर्धारित है। Kotak Credit Card Details
कोटक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाइ करें (Kotak Credit Card Apply)
यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म जरूरी दस्तावेजों के साथ सबमिट करना होता है। इसके लिए आप बैंक में उपस्थित कर्मचारियों की मदद भी ले सकते हैं।
परंतु वर्तमान समय में आप ऑनलाइन भी क्रेडिट कार्ड के आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर जाइए इसके पश्चात आप अपनी पसंद के कार्ड का चुनाव करें।
इन सब प्रक्रिया के बाद आपको इस वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए एक फॉर्म भरना होता है। इस फॉर्म में आपको अपना नाम ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी जानकारी बात नहीं होती है इसके पश्चात इसे सबमिट कर दिया जाता है। Kotak Credit Card Details
कोटक क्रेडिट कार्ड की स्थिति (Kotak Credit Card Status)
दोस्तों, यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपक क्रेडिट कार्ड कब तक आपको प्राप्त होगा तो इसके लिए आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर जाइए, जहां पर अपने द्वारा चुने गए कार्ड का चुनाव कीजिए।
इसके पश्चात यहां आपको स्टेटस चेक करने के लिए अपने आवेदन पत्र संख्या का उपयोग करना होता है और आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।
यदि आपका आवेदन प्रोसेस में है तो कुछ समय के पश्चात आपको आप का क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाता है। यह क्रेडिट कार्ड आपको आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता है। Kotak Credit Card Details
इससे पूर्व बैंक आपको सूचित करने के लिए आपके दिए गए फोन नंबर पर एक SMS भी भेज देते हैं। ताकि आप उस दिन जिस दिन आप का फोटो एक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड आपके पते पर पहुंचने वाला है आप वहीं पर उपस्थित रहे।
इसके अलावा अन्य परिस्थिति में यदि आपका आवेदन अस्वीकृत हो जाता है। तो आपको उस से जुड़ा कोई रिकॉर्ड वेबसाइट पर देखने के लिए नहीं मिलता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं।
हो सकता है कि आपके कोई दस्तावेज गुम हो गए हैं या फिर आपकी दी गई जानकारी गलत हो जिसके कारण आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाता है। ऐसा होने पर बैंक आपसे संपर्क स्थापित करते हैं और सही जानकारी प्राप्त कर दोबारा क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया को आरंभ करते हैं। Kotak Credit Card Details
यदि आप अपने आवेदन से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप बैंकिंग हेल्पलाइन का प्रयोग कर सकते हैं साथ ही साथ उनकी वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर के द्वारा अपने स्टेटस पर चेक कर सकते हैं।
Kotak Credit Card Customer Care Number
कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी समस्या आने पर आप इनके कस्टमर केयर नंबर 186026 62666 पर फोन करके इनसे बात कर सकते हैं।
हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह नंबर 24 घंटे अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहता है। परंतु यदि आप कोई अंतरराष्ट्रीय ग्राहक हैं तो आप +91 2262042001 पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
इसके अलावा आप इनके नेट बैंकिंग पेज पर मौजूद ईमेल आईडी का प्रयोग करें इन मेल भी कर सकते हैं।
Kotak Credit Card Customer Care Number: 1860 266 2666, Kotak Credit Card Details
FAQs: कुछ संबंधित प्रश्न
Q : कोटक क्रेडिट कार्ड क्या है?
Ans: कोटक बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड बाजार में लाए गए हैं जो व्यक्तियों को उनकी विभिन्न प्रकार की जरूरत के अनुसार दिए जाते है। और इनके साथ साथ इनको कई तरह के आकर्षक ऑफर और रिवॉर्ड पॉइंट भी प्राप्त होते हैं।
Q : कोटक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई किया जाता है?
Ans: आप कोटक क्रेडिट कार्ड सैलरी और क्रेडिट कार्ड दोनों के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं।
Q : कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
Ans: जिन व्यक्तियों की सैलरी 25000 से कम है उनको कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड प्रदान कर देती है।