Hi Pocket Loan App Se Loan Kaise Le: दोस्तों, क्या आप भी किसी मुश्किल समस्या में है, आपको पैसे की बहुत आवश्यकता है? आप लोन लेना चाहते है लेकिन लोन मे मुश्किलें आ रही है। तो आज हम आपको ऐसे ही एक लोन एप के बारे मे बताने जा रहे है, जहां से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।
आज के समय में कोई ऐसा नहीं है जिसे पैसे की आवश्यकता नहीं हो। कोरोना के बाद से रोजगार में कमी आई है, जिसके कारण लोगों से उनका घर चलाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में अगर कोई और समस्या आ जाती है तो बहुत ही मुश्किल खड़ी हो जाती है।
ऐसे में दोस्तों अगर आप भी कोई ऐसा लोन एप ढूंढ रहे हैं जो कि आपको आसानी से आपकी जरूरत के अनुसार लोन की सुविधा प्रदान करे, तो आप सही जगह पर आए हैं।
आज हम आपको एक ऐसे लोन एप के बारे में बता रहे हैं जो आपको बहुत ही आसान किस्तों में आसान प्रोसेस में आपकी जरूरत के अनुसार आपको लोन दे सकता है। Hi Pocket Loan App ऐसा ही एक ऐप है।
Hi Pocket Loan App Se Loan Kaise Le
Table of Contents
Hi Pocket Loan App Se Loan Kaise Le | Hi Pocket App से लोन कैसे ले | हाई पॉकेट लोन एप से लोन कैसे ले | Hi Pocket Loan App Review | Hi Pocket Loan App in Hindi | Hi Pocket Loan App Features and Benefits| Hi Pocket Loan Customer Care Or Toll-Free Number

Hi Pocket Loan App से कितना लोन मिल सकता है?
Hi Pocket Loan App से आप अपनी जरूरत के अनुसार 2000 रूपए से लेकर ₹20000 रुपये तक लोन ले सकते हैं।
Hi Pocket Loan App कंपनी आपकी Cibil Score के अनुसार जितना भी लोन की लिमिट आपके लिए अप्रूव्ड करती है उतना ही लोन आपको मिलेगा।
Hi Pocket Loan App से कितने दिनों के लिए लोन ले सकते हैं?
Hi Pocket Loan App से आप 91 दिनों से लेकर 365 दिन के लिए लोन ले सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप अपनी चुकाने की क्षमता के अनुसार आप कितने दिनों के लिए लोन लेना चाहते हैं। क्योंकि अगर आप चुकाने में असफल होते हैं या कोई भी किश्त आपकी ड्यू रहती है तो आपके ऊपर भारी पेनल्टी लगा दी जाएगी।
Hi Pocket Loan App Overview
Name of Application | Hi Pocket App |
Age required | 21 years |
Type of Loan | Personal Loan |
Credit Limit | 2000 to 20000 |
Documents | Aadhar Card, PAN Card, Bank Account Details |
Hi Pocket Loan App से आप कितने % ब्याज की दर पर लोन ले सकते हैं?
Hi Pocket Loan App से आप 10% से लेकर 20% ब्याज की दर पर लोन ले सकते हैं। यह आपके सिबिल स्कोर के ऊपर निर्भर करता है कि आपके ऊपर कितना ब्याज दर लगाया जाएगा। दोस्तों, इसको आप ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए आपने ₹20000 का लोन लिया है।
यह लोन आपने 91 दिनों के लिए लिया है। इस पर कंपनी ने आपको के ऊपर 10% की ब्याज लगाई है । 91 दिन बाद आपको ₹21000 वापस करने होंगे।
यह भी पढ़ें: Buddy Loan App से लोन कैसे लें।
Hi Pocket Loan App से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे?
दोस्तों, Hi Pocket Loan App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
Hi Pocket Loan App से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का साधन होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: HDFC Freedom Credit Card Benefits
Hi Pocket Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?
- HiPocket Loan App से लोन लेने के लिए सबसे पहले ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद इस ऐप को खोल कर अपने मोबाइल नंबर से इसमें अकाउंट बनाना होगा।
- अकाउंट बनाने के बाद आप को लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खोलना होगा।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी को पूरा भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको कंपनी का फोन आएगा।
- वेरिफिकेशन होने के बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा।
- एप्रूव्ड होने के कुछ समय बाद आपके खाते में धनराशि आ जाएगी।
Hi Pocket Loan App Customer Care Number
HiPocket Loan App का कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है। आप Email Id से संपर्क कर सकते है।
Email: aamirhan002@gmail.com
दोस्तों, इस पोस्ट में Hi Pocket Loan App से संबंधित सारी जानकारी दे दी गई है, जैसे Hi Pocket Loan App से लोन कैसे लिया जाता है | Hi Pocket Loan App से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं हैं। HiPocket Loan App से लोन लेने पर कितना % ब्याज दर लगता है।
Hi Pocket Loan App से लोन लेने पर कितना समय बाद वापस करना होता है, आदि सारी जानकारी दे दी गई हैं। अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट अवश्य करें।
इसे भी पढ़ें : TVS Credit Insta Card Kaise Apply Kare
FAQs:
Q: Hi Pocket Loan App से कितना लोन ले सकते है?
Ans : Hi Pocket Loan App से 2000 रुपये से लेकर 20000 रूपये तक लोन ले सकते है ।
Q: Hi Pocket Loan App से कितने % का ब्याज लगता है?
Ans: Hi Pocket Loan App से लोन लेने पर 10-20% तक का ब्याज लगता है।
Q: Hi Pocket Loan App से कितने दिन के लिए लोन ले सकते है?
Ans : Hi pocket App से 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की अवधि तक लोन ले सकते है।
Q: Hi Pocket Loan App में charges कितना है?
Ans: Hi Pocket Loan App मे 5%-10% One Time Service Fee Charge होती है।