HDFC Freedom Credit Card Features, Benefits and Apply Online, एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड कैसे लें, HDFC Freedom Credit Card Apply, HDFC Freedom Credit Card Features, Benefits and Apply, HDFC Freedom Credit Card Fee and Charges, HDFC Credit Card Customer Care Number, HDFC Feedom Card Apply, HDFC Freedom Credit Card Kya hai, HDFC Freedom Credit Card Kaise Le, HDFC Bank Toll Free Number, HDFC Credit Card Review
दोस्तों, आज हम जानेंगे कि एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड (HDFC Freedom Credit Card) क्या है, कार्ड की क्या-क्या विशेषताएं हैं साथ ही इस कार्ड के क्या-क्या बेनिफिट है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग कार्ड से किस प्रकार बेहतर है। एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए आप किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं।
एचडीएफसी फ्रीडम कार्ड (HDFC Freedom Card) के लिए क्या-क्या शुल्क है और क्या चार्जेस आपको पे करने पड़ेंगे। दोस्तों, अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं तो वाकई में HDFC Freedom Credit Card आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। एचडीएफसी फ्रीडम कार्ड (HDFC Freedom Card) क्या है विस्तार से जानते हैं।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड क्या है? | What is HDFC Freedom Credit Card
Table of Contents
दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं, HDFC Bank भारत की प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है। एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक द्वारा दिए जाने वाला एक विशेष क्रेडिट कार्ड है। HDFC Freedom Credit Card मैं बहुत सारे लाभ उपयोगकर्ता को दिए जाते हैं। HDFC Freedom Card से आप खरीदारी कर सकते हैं। HDFC Freedom Credit Card का उपयोग करके आप ईंधन भरवा सकते हैं।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड द्वारा कोई भी खरीदारी करने पर आपको Reward Points दिए जाते हैं साथ ही आपको कैशबैक ऑफर भी दिए जाते हैं। एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के लिए आपको ₹500 सालाना देने होंगे। इस तरह HDFC Freedom Credit Card आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकता है।
यह भी पढ़ें :
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड शुल्क | HDFC Freedom Credit Card Fees and Charges
Type of Charge | Amount |
Joining Fee | Rs. 500 |
Annual Charges | Rs. 500 |
Interest-Free Period | Upto 50 Days |
Minimum Repayment Amount | 5% or a minimum of Rs. 200 |
Rate of Interest | 3.49% Monthly |
Cash Advance Limit | 40% of the Credit limit |
Late Payment Charges |
|
Cash Processing Fee | Rs. 100 |
Foreign Currency Transaction | 3.5% |
Reissue of Card | Rs. 100 |
Cash Advance Charges | 2.5% of the amount withdrawn or Rs. 500 |
Payment Return Charges | 2% of the payment amount subjected to a minimum of Rs. 450 |
Rewards redemption charges | Rs. 99 per redemption request |
Charges on over-limit amount | 2.5% of the over-limit amount |
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के फायदे, विशेषताएं | HDFC Freedom Credit Card Features, Benefits in Hindi
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही अच्छा है इस कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं। HDFC Freedom Credit Card से कोई भी खरीदारी करने ग्राहक को बहुत सारे बेनिफिट दिए जाते हैं जो कि इस प्रकार है:
- एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक 150 रुपए खर्च करने पर यूजर को 1 Reward Point दिया जाता है।
- फ्रीडम क्रेडिट कार्ड लेने पर ग्राहक को वेलकम गिफ्ट के रूप में 500 रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं।
- HDFC Freedom Credit Card से Movie, Railway Ticket Booking, Taxi Booking, Food and Shopping जैसे खर्चे पर 5x Reward Points ले सकते हैं।
- 1 साल में ₹50000 से अधिक खर्च करने पर आपका वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है।
- HDFC Freedom Credit Card से यदि आप PayZapp, SmartBuy से खरीदारी करते है तो आपको 10x Reward Points दिए जाते है।
- एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड से यदि आप वर्ष में ₹90000 से अधिक की खरीदारी करते हैं तो HDFC Bank आपको 1000 रूपए का Gift Voucher देता है।
- HDFC Freedom Card से यदि आप 400 रूपए से 5000 रूपए तक का ईधन खरीदारी करते है तो बैंक आपका 1% का Fuel surcharge माफ कर देता है।
- एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च को आप 50 दिनों तक की व्याज मुक्त अवधि मे चुका सकते है।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड लिमिट | HDFC Freedom Credit Card Limit
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड में एचडीएफसी बैंक द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट लिमिट कई कारकों पर निर्भर करती है। HDFC Freedom Card की क्रेडिट लिमिट कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे कि आवेदक का क्रेडिट स्कोर क्या है, आवेदक की मासिक आय क्या है? इसके अलावा आवेदक नौकरी पेशा है या बिजनेस है और वह किस आयु वर्ग का है।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड पात्रता | HDFC Freedom Credit Card Eligibility
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए कुछ आवश्यक पात्रता है, जो इस प्रकार है:
- आवेदनकर्ता भारत का निवासी या अनिवासी नागरिक होना चाहिए।
- एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड आवेदन करने वाले व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
- Self Employed: आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक की आय ₹200000 प्रति वर्ष होनी चाहिए।
- Salaried: अभी तक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक की मासिक आय कम से कम ₹12000 प्रति माह होनी चाहिए।
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड दस्तावेज | HDFC Freedom Credit Card Documents
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता को जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होती है, वह इस प्रकार है:
- Identity Proof: Aadhar Card, Driving License, Passport etc.
- Photo: 2 Passport Size Photos
- Address Proof: Aadhar Card, Driving License, Ration Card, Passport.
- Income Proof: 3 Months Bank Statement, Salary Slips of 3 Months, Form 16, IT Return
- PAN Card
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड अप्लाई | HDFC Freedom Credit Card Apply
एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की Official Website पर जाना होगा। HDFC Freedom Card अप्लाई करने के लिए आपसे कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जाएंगी, जिनको दर्ज करके आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको HDFC Bank की नजदीकी शाखा में जाकर संपर्क करना होगा जहां पर कुछ फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद आप ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। HDFC Freedom Credit Card अप्लाई करने के 15 दिनों के अंदर ही आपका कार्ड आपके दिए हुए पते पर पहुंच जाएगा।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर | HDFC Bank Credit Card Customer Care Number
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आप बैंक के टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर 18002026161 / 18602676161 पर संपर्क कर सकते हैं।
FAQs:
Q-1: Is HDFC Freedom Card Free?
Ans: No, The HDFC Bank Freedom Credit Card is not free.
Q-2: Is there an annual fee for HDFC Freedom Credit Card?
Ans: Yes, HDFC Freedom Credit Card has an annual fee of Rs.500.
Q-3: What is the minimum salary required for HDFC Freedom Credit Card?
Ans: Minimum salary required is Rs.10000.
Q-4: What is the HDFC Bank Credit Card Customer Care Number?
Ans: HDFC Bank Credit Card customer care number is 18002026161 / 18602676161.