EarlySalary App Se Loan Kaise Le | Early Salary Loan Apply Online 2023

Early Salary Loan Apply Online 2023 : दोस्तों, यदि आप किसी Financial मुश्किल मे है, आपको पैसों की बहुत आवश्यकता है, लेकिन कहीं से भी आपको मदद नहीं मिल रही है। आप बेंको के चक्कर लगा लगा के थक चुके है। तो आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर हम उपस्थित है। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसे ही App के बारे मे बताने जा रहे है, जहां से आप Online घर बैठे लोन पर्सनल लोन के लिए Apply कर सकते है।

Early Salary App एक ऐसा ही एप है जिससे आप घर बैठे ही Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

EarlySalary App क्या है | What is Early Salary App in Hindi

EarlySalary App एक Digital Plateform है। इस एप के द्वारा आप Instant Personal Loan के लिए अप्लाइ कर सकते है। इसके साथ ही आप Online शॉपिंग, Bills का भुगतान आदि कर सकते है।

इस एप से आप कुछ ही समय मे Instant Personal Loan Approval करा सकते है, और वह भी बहुत simple steps में। 

अगर अर्ली सैलरी लोन एप की लोकप्रियता की बात करें तो अभी तक 5 Million से भी अधिक लोग इसे Google Play Store से इंस्टॉल कर चुके है। यह एक बहुत ही विश्वसनीय एप है।

Early Salary Loan Apply Online 2022

Early Salary App से लोन के लिए योग्यताएं | EarlySalary Loan App Eligibility

Early Salary Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कर्ता के लिए निम्न योग्यताए होना आवश्यक है :

  • आवेदन कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • लोन आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता का आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक यदि किसी मेट्रो सिटी में रहता है तो उसकी न्यूनतम आय 18000 से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास Complete KYC Documents होने चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Paytm App से लोन कैसे लें

Credit Bus Loan App से लोन कैसे लें 

Early Salary Loan App दस्तावेज | Early Salary Loan Important Documents

Early Salary Loan App से लोन के लिए जिन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है, वह इस प्रकार है:

  • PAN Card 
  • Aadhar Card
  • Address Proof 
  • Bank Account Details with Salary Slips

Early Salary Loan App से कितना लोन मिल सकता है | Early Salary App Loan Amount

Early Salary App से आपको 3000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का personal loan मिल सकता है। जिसे आपको आपके द्वारा चुने गए लोन अवधि मे चुकाना अनिवार्य होता है। Early Salary Loan Apply Online 2022

EarlySalary App लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है | Early Salary Loan Interest Rate

दोस्तों, Early Salary Loan App से मिलने वाले लोन पर आपको 0 से लेकर 30% तक का ब्याज दर लगता है। यह ब्याज दर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर भी निर्भर करता है। यदि आपका Credit Score अच्छा है तो यह ब्याज कम भी हो सकता है।  

Early Salary App से कितने समय के लिए लोन मिलता है | EarlySalary Loan Tenure

इस Early Salary App से मिलने वाला लोन आपको 90 दिनों से लेकर 2 साल तक के लिए मिल सकता है। इस अवधि मे आपको लोन चुकाना होगा अन्यथा आपको Late Charges देने होंगे। Early Salary Loan Apply Online 2022

EarlySalary Loan App से लोन लेने में क्या शुल्क लगता है | Fees and Charges

दोस्तों, Early Salary App से लोन लेने के लिए आपको Processing Fees भी चुकानी होती है। यदि आप समय से अपना लोन नहीं चुकाते है तो आपको Late Fees भी देनी होगी।  

Early Salary App से लोन कैसे लें | Early Salary Loan Apply Online 2022

अर्ली सैलरी एप से लोन लेने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे: Early Salary Loan Apply Online 2022

  • सबसे पहले आप Early Salary App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर करना होगा एवं अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद अपने KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगें तथा लोन के लिए आवेदन करना होगा।
  • KYC डिटेल्स पूरा होने के बाद आपका लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है।
  • Loan approve होने के कुछ ही समय में पैसा आपके खाते में पहुँच जाएगा।

Early Salary Loan App की विशेषताएं (Early Salary Loan Features and Benefits)

EarlySalary App एक बहुत ही अच्छा एप है। इस एप की कुछ Features इस प्रकार है:

  • दोस्तों, Early Salary App से आप ₹3000 रुपये से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • यदि आप समय से पहले ही अपना लोन चुका देते हैं तो आप पर कोई भी रीपेमेंट शुल्क नहीं लगेगा।
  • यदि आपके KYC Documents पूरे हैं तो आपको तुरंत Response मिल जाता है।
  • यह पूरी तरीके से ऑनलाइन है। इसमें आपको किसी भी तरह की भागदौड़ या कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है।
  • इस एप द्वारा आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
  • लोन का सारा पैसा सीधे आपके Bank Account में ही ट्रांसफर कर दिया जाता है। Early Salary Loan Apply Online 2022

Early Salary Loan App Customer Care Number

EarlySalary Loan से संबंधित किसी भी समस्या या query के लिए आप निम्न Email एवं Numbers पर संपर्क कर सकते है।

  • Customer Care Number – 020-67639797
  • Email ID – care@earlysalary.com
  • Official Websitehttps://www.earlysalary.com
  • Address – Office no. 404, The Chambers, (Samrat Chowk), Clover Park, Near Ganpati Chowk, Viman Nagar, Pune, Maharashtra 411014.

FAQs: कुछ संबंधित प्रश्न

Q: Early Salary App से कितनी ब्याज पर लोन मिल सकता है?

Ans: Early Salary App से 0 से लेकर 30% तक की ब्याज पर लोन मिल सकता है।

Q: Early Salary App से कितना लोन मिल सकता है?

Ans: Early Salary App से 3 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। Early Salary Loan Apply Online 2022 

Q: Early Salary Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?

Ans: दोस्तों, Early Salary App से 3 महीने से लेकर 24 महीनो की अवधि के लिए लोन मिल सकता है ।

Q: Early Salary App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans: 020-67639797 

 

Leave a Comment