Cashback SBI Credit Card Review in Hindi 2023: दोस्तो, आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे है, जो विशेष रूप से ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो क्रेडिट कार्ड रोजाना इस्तेमाल करते है और हर खरीदारी पर कैशबैक की चाहत रखते है।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी SBI Cashback Credit Card एक ऐसा ही क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड ग्राहक को हर खरीद पर 5% का कैशबैक प्रदान करता है।
SBI Cashback Credit Card क्या है
Table of Contents
दोस्तों, एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर के तहत एसबीआई कैशबैक क्रेडिट जारी किया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मौजूदा ग्राहक डिजिटल एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म “SBI Card Sprint” के माध्यम से भारत में घर बैठे ऑनलाइन केवल कुछ ही क्लिक में आसानी से यह क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
SBI Cashback Credit Card एक कांटेक्टलेस क्रेडिट कार्ड है, इससे आप बिना स्वाइप किए भी पेमेंट कर सकते हैं।
इस ऑफर के तहत एसबीआई के ग्राहक March 2023 से पहले ऑनलाइन अप्लाई करके यह क्रेडिट कार्ड बिलकुल मुफ्त में प्राप्त कर सकते है। इस क्रेडिट कार्ड से आप हर ऑनलाइन खरीदारी पर 5% का कैशबैक प्रदान करता है।
इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह है की इस कार्ड में कोई Merchant Restriction नहीं है। यदि आप किसी भी मर्चेंट पर ऑनलाइन खरीदारी करते है तो आप 5% का कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
इस क्रेडिट कार्ड पर अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह कैशबैक के लिए सिर्फ चुनिंदा मर्चेंट पर खरीदारी की कोई शर्त नहीं होती है।
SBI Cashback Credit Card Overview
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का संक्षिप्त विवरण:
Description | Amount |
Joining Fee | zero |
Annual Fee | Rs. 999 per Annum (second year onwards) |
Cashback Limit | 5% Cashback on all online spends |
Merchant Restriction | No |
Card Type | Contactless Cashback Credit Card |
Fuel Surcharge Waiver | 1% Surcharge Waiver |
Complimentary Domestic Airport Lounge | 4 Lounge Access per year |
Wallet Loads, Rent Payments | No Cashback |
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड पात्रता (Eligibility)
यह कैशबैक क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता मापदंड होने चाहिए:
- आवेदन कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का कोई निश्चित साधन होना चाहिए। (Salaried or Self Employed)
- आवेदक भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक होना चाहिए।
- आवेदक का Credit Score अच्छा होना चाहिए।
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए निम्न जरूरी दस्तावेज होने चाहिए:
- Aadhar Card
- Pan Card
- Latest Photo
- Bank Account Details
- Latest Salary Slips
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं एवं लाभ (Features and Benefits)
Cashback SBI Credit Card अपने ग्राहकों को कैश बैक के अतिरिक्त और कई लाभ प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के प्रमुख बिंदु और लाभ इस प्रकार है:
Card Cashback
- सभी ऑनलाइन पेमेंट पर बिना किसी मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन के 5% कैशबैक।
- सभी ऑफलाइन खर्चों और बिल पेमेंट्स पर 1% कैशबैक।
No Joining Fees
एसबीआई कैश बैक क्रेडिट कार्ड के लिए कोई जॉइनिंग शुल्क नहीं है।
Hassle Free
एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला यह कैशबैक स्टेटमेंट जेनेट होने के 2 दिन के अंदर आपके एसबीआई कार्ड अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।
Spend Based Reversal
यदि आप 1 वर्ष में 2 लाख रुपए तक का खर्च करते हैं तो आपकी कार्ड की Renewal Fee माफ कर दी जाती है।
Fuel Surcharge Waiver
इस कार्ड पर आपको भारत में किसी भी पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाने पर 1% फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलती है। यह छूट प्रति स्टेटमेंट साइकल अधिकतम ₹100 तक ही मिलती है।
Complimentary Domestic Airport Lounge Access
कैशबैक एसबीआई कार्ड पर आप 1 वर्ष में 4 बार कंपलीमेंट्री डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
Contactless Advantage
यह कैशबैक क्रेडिट कार्ड एक कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड है, जिसे आप बिना टच किए केवल Tap करके कार्ड पेमेंट कर सकते हैं। इससे कार्ड लॉस और फ्रॉड होने की गुंजाइश बहुत कम रहती है।
Cash On the Go
इस कार्ड के माध्यम से आप पूरी दुनिया में 1 Million से भी अधिक कैशपॉइंट से कैश निकाल सकते हैं।
Add-on Card Facility
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ऐडऑन क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है। इसमें आप अपनी फैमिली मेंबर्स के लिए ऐडऑन कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Balance Transfer on EMI
कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर आप ईएमआई बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
Worldwide Acceptance
- आप पूरी दुनिया में 24 मिलियन से अधिक Outlets पर कैशबैक एसबीआई कार्ड को यूज कर सकते हैं।
- आप ऐसे सभी आउटलेट्स पर पेमेंट कर सकते हैं जहां VISA कार्ड स्वीकार किया जाता है।
Utility Bill Payments Facility
SBI Cashback Card कार्ड की Easy Bill Pay फैसिलिटी का उपयोग करके बिजली बिल, मोबाइल बिल, टेलीफोन आदि बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क (Fees and Charges)
इस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क इस प्रकार है:
- Joining Fee: कोई जॉइनिंग शुल्क नहीं।
- Annual Fee: 999 रुपये (दूसरे वर्ष से,) जो की वर्ष मे 2 लाख तक खर्च करने पर माफ कर दी जाती है।
- Finance Charges: 3.5% प्रति माह या 42% वार्षिक
Late Payment Fee | Amount |
Less than Rs. 500 | Nil |
Rs. 500 to Rs. 1000 | Rs. 400 |
Rs. 1000 to Rs. 10000 | Rs. 750 |
Rs. 10000 to Rs. 25000 | Rs. 950 |
Rs. 25000 to Rs. 50000 | Rs. 1100 |
More than Rs. 50000 | Rs. 1300 |
SBI Cashback Credit Card पर कितना कैशबैक मिलता है?
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड ग्राहक को सभी खर्चों पर असीमित 1% कैशबैक देगा। यह कैशबैक सभी ऑनलाइन खर्चों पर अधिकतम ₹10000 प्रति मासिक स्टेटमेंट चक्र तक बढ़कर 5% हो जाएगा।
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (Toll-Free Number)
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी समस्या होने पर आप एसबीआई कार्ड के Customer Care Number या SBI Card Helpline 1860 180 1290 या 39 02 02 02 (Prefix Local STD code) पर संपर्क कर अपनी समस्या का साधन करा सकते है।
Cashback SBI Credit Card Review in Hindi 2023
कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी पर कैशबैक के मामले में एक बहुत अच्छा विकल्प है। इस कार्ड के अंतर्गत कैशबैक के मामले में चुनिंदा मर्चेंट पर खरीदारी का कोई प्रतिबंध नहीं है।
आप किसी भी मर्चेंट पर ऑनलाइन खरीदारी करके 5% का कैशबैक प्राप्त कर सकते है
अगर शुल्क की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए यह कार्ड बिलकुल फ्री है, इसका कोई शुल्क देय नहीं होगा, यदि ग्राहक इसे 2023 से पहले ऑनलाइन अप्लाई करके इसे प्राप्त करते है।
यह क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने के दूसरे वर्ष में कार्ड Renewal के लिए आपको 999 रुपए शुल्क देय होगा। अतः यह कार्ड उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी विकल्प है, जो बहुत अधिक ऑनलाइन खरीदारी करते है। इससे उन्हे हर खरीद पर 5% का कैशबैक मिलेगा।
किन चीजों पर नहीं मिलेगा कैशबैक
इस ऑफर के अंतर्गत कार्ड धारक को किराए के भुगतान, ईंधन खर्च, वॉलेट लोड, कैश एडवांस, बैलेंस ट्रांसफर और मर्चेंट ईएमआई, कैश एनकैश और फ्लेक्सी पे पर कोई भी कैशबैक नहीं मिलेगा।
FAQs: संबंधित प्रश्न
Q: एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या है?
Ans: एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड एसबीआई के ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ़्त है। लेकिन दूसरे वर्ष मे रिनूअल के समय 999 रुपये का वार्षिक शुल्क देय होगा।
Q: SBI Cashback Credit Card की Joining Fee कितनी है?
Ans: एसबीआई क्रेडिट कार्ड की कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं है, एसबीआई के ग्राहकों के लिए एकदम फ्री है।
Q: क्या एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसा निकाल सकते है?
Ans: जी हां, आप इस कार्ड से बहुत अधिक आवश्यकता पड़ने पर एटीएम से पैसा निकाल सकते है, लेकिन इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा और साथ ही निकली गई राशि पर ब्याज भी देना होगा।
Q: क्या एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर Fuel Surcharge मे छूट मिलती है?
Ans: जी हाँ, कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ईंधन भरवाने पर 1% तक की छूट मिलती है।