Buddy Loan App Se Loan Kaise Le : Buddy Loan Details in Hindi | Buddy Personal Loan Apply Online

Buddy Loan App Se Loan Kaise Le, Buddy Loan Kaise Le, Buddy Personal Loan Apply Online Kaise Kare, Buddy Se Loan Kaise Le, Buddy App Se Loan Kaise le, Buddy Loan Details In Hindi, Buddy Loan App से लोन कैसे ले, Buddy Loan Eligibility Criteria, Buddy Loan App Customer Care Number, Buddy Loan Interest Rate, Buddy Loan Review

दोस्तों, आज के समय में कभी भी जिंदगी में मुश्किलें आ सकती है जहां पैसे की जरूरत पड़ सकती है, ऐसे में पैसे की व्यवस्था करना एक बहुत बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसे समय में हम पैसे का इंतजाम करने के लिए कई प्रकार के विकल्पों पर विचार करते हैं कुछ विकल्प मुश्किल होते हैं कुछ ज्यादा समय ले सकते हैं और कुछ के लिए आपके पास आवश्यक योग्यताएं नहीं होती, तो ऐसे में आप लोन के बारे में विचार करते हैं जो आप बैंक के थ्रू ले सकते हैं या किसी ऐप के थ्रू ले सकते हैं।

Buddy Loan App Se Loan Kaise Le

आज ऐसे ही एक ऐप के बारे में हम बात करेंगे जो कि आपको अन्य ऐप की तुलना में अधिक लोन सुविधा प्रदान करता है और साथ ही आसान चुकता विकल्प प्रदान करता है। Buddy Loan App एक ऐसा लोन एप है जिसमें कि आप से लोन के लिए कोई Credit History नहीं मांगी जाती और साथ ही बहुत ही आसान ऑनलाइन तरीके से आपका लोन अप्रूव हो जाता है। अप्रूवल के साथ ही आपके बैंक अकाउंट में आपकी लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है तो चलिए Buddy Loan App के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

Buddy Loan क्या है? Buddy Loan In Hindi

Buddy Loan App एक ऐप है जो ऑनलाइन लोन प्रदान करता है। इस ऐप के द्वारा बहुत ही आसान प्रोसेस के द्वारा आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। Buddy Loan एप के द्वारा आप 10,000 से लेकर 15 लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Buddy Loan App के माध्यम से 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक की अवधि तक के लिए लोन अप्रूव करा सकते हैं। Buddy Loan आपको लोन चुकता करने के लिए कई सारे विकल्प उपलब्ध कराता है। इस ऐप के द्वारा आप न्यूनतम डाक्यूमेंट्स के साथ लोन अप्रूव करा सकते हैं।

Buddy Loan App को 22 सितंबर 2020 मैं BVALUE SERVICES PRIVATE LIMITED द्वारा लांच किया गया था। यह कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) एवं NBFC (Non Banking Financial Company) के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। Buddy Loan App ऑनलाइन लोन अप्लाई के लिए बहुत प्रचलित App है।

Buddy Loan Types | Buddy Loan कितने प्रकार के लोन देता है?

Buddy Loan App कई प्रकार के लोन देता है, जो कि इस प्रकार है :

  • Home Loan
  • Personal Loan
  • Education Loan
  • Car Loan
  • Travel Loan
  • Medical Loan
  • Gold Loan
  • Marriage Loan
  • Two Wheeler Loan

Buddy Loan Eligibility Criteria | Buddy Loan लेने की योग्यता 

Buddy लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता मानकों को पूरा करना होगा, जो किस प्रकार है:

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड अथवा नौकरी पेशा होना चाहिए।
  4. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए।

यह भी पढ़े:

Buddy Loan Documents Required | Buddy Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Buddy Loan App से लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करते कम से कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। Buddy Loan App से लोन लेने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह इस प्रकार है:

  1. Aadhar Card
  2. PAN Card
  3. Bank Statement
  4. Employment Details

Buddy Loan Features And Benefits

Buddy Loan App की विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  1. Buddy Loan से आप ऑनलाइन अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  2. यह लोन आपको बिना किसी पेपर वर्क के मिलता है।
  3. इस ऐप से मिलने वाले लोन के लिए आपको कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं देनी पड़ती।
  4. यह लोन आपको कम से कम दस्तावेजों के साथ आसानी से प्राप्त हो जाता है।
  5. लोन अप्रूव होने के बाद आपकी लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  6. Buddy Loan App एक आसान और सुरक्षित ऐप है।
  7. यह अब आप को लोन देने के अलावा Refer and Earn के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के अवसर भी प्रदान करता है।

Buddy Loan App Se Loan Kaise Le

Buddy Loan App Limit | Buddy Loan App से कितना लोन ले सकते हैं?

दोस्तों, Buddy Loan App से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ₹10000 से लेकर 15 लाख रूपए तक लोन ले सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि Buddy लोन ऐप से मिलने वाला यह लोन आपको बिना किसी Credit History मिल सकता है।

Buddy Loan Interest Rate | Buddy Loan Processing Charges

Buddy Loan से मिलने वाले लोन पर आपको 11.99% से 30% वार्षिक की दर से ब्याज चुकाना पड़ता है। इसके अलावा मिलने वाली लोन राशि पर आपको 2% तक का प्रोसेसिंग चार्जेस व अन्य चार्जेस देने पड़ सकते हैं, इसलिए Buddy Loan से लोन अप्लाई करते समय कृपया इन सभी चार्ज उसके बारे में पहले से जानकारी अवश्य कर लें।

Buddy Loan कितने समय के लिए मिलता है? | Buddy Loan Repayment Time

Buddy Loan App से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक के लिए लोन ले सकते हैं। Buddy Loan से मिलने वाली यह लोन राशि आप आसान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।

Why Buddy Loan App?

दोस्तों , Buddy Loan App ही क्यों? आइए जानते हैं:

  1. Buddy Loan आपको न्यूनतम दस्तावेजों के साथ मिल जाता है।
  2. अन्य ऐप से मिलने वाले लोन की तुलना में इस लोन में आपको कम ब्याज चुकाना पड़ता है।
  3. लोन को भरने के लिए आपके पास काफी सारे विकल्प उपलब्ध रहते हैं।
  4. यह लोन आपको बिना किसी Credit History के आसानी से मिल जाता है।

Buddy Loan Customer Care Number | Customer Support Number

Buddy Loan संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप ईमेल के माध्यम से निम्नलिखित एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Email ID: Info@loanbuddy.in

Buddy Loan App Se Loan Kaise Le | How To Apply for Buddy Loan

दोस्तों, Buddy Loan App के द्वारा आप किस प्रकार लोन अप्लाई कर सकते हैं और इस लोन को रिप्लाई करने के लिए आपको क्या-क्या स्टेप्स फॉलो करने होंगे, चलिए जानते हैं:

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Buddy Loan एप को इंस्टॉल करना होगा।
  2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको अपनी लोन अमाउंट चुनना होगा, साथ ही लोन जमा करने की समय सीमा भी।
  3. आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके साइन अप करना होगा तथा जो OTP मिलेगा, उसको सबमिट करें।
  4. अब आपको अपनी जॉब से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. इन स्टेप्स के बाद अब आपको बैंक संबंधी डिटेल्स देनी होगी।
  6. आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड आधी डिटेल्स को भरना होगा। और साथ ही पर्सनल डिटेल्स की जानकारी दर्ज करें।
  7. अब आपको जो भी EMI प्लान अच्छा लगे वह सिलेक्ट करना होगा।
  8. मांगी की सारी जानकारियां सही-सही भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  9. यदि यदि आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं तो कंपनी की ओर से आपके फोन पर एक वेरिफिकेशन कॉल आएगी जिसमें आपको सभी जानकारियां कंपनी से साझा करने होंगे।
  10. लोन अप्रूव होने के बाद आपको लोन राशि को अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए Kotak 811 Saving Account ओपन करना होगा।
  11. आपका लोन अप्रूव होने के कुछ समय बाद आपकी लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

FAQs:

Q1: क्या Buddy Loan App सुरक्षित है?

Ans: जी हां, यह एक सुरक्षित ऐप है। यह RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड ऐप है और यह गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

Q2: Buddy Loan अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

Ans: Buddy Loan अप्रूव होने में 12 घंटे से लेकर 72 घंटे तक का समय लग सकता है।

Q3: Buddy Loan App से कितना लोन ले सकते हैं?

Ans: Buddy Loan App से आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

Q4:  Buddy Loan कौन कौन ले सकता है?

Ans: यह लोन लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए, उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और साथ ही उसकी मासिक आय ₹12000 से ज्यादा होनी चाहिए।

Q5: Buddy Loan कैसे लें?

Ans: यह लोन आप Buddy Loan App के मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर या Buddy Loan App की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Q6: Buddy Loan App किस प्रकार का लोन देता है?

Ans: Buddy App द्वारा दिए जाने वाला लोन Unsecured होता है।

Buddy Loan App Se Loan Kaise Le

 

 

 

Leave a Comment