बंधन बैंक ज़ीरो बैलेंस बचत खाता कैसे खोले? | Bandhan Bank Zero Balance Account Open Online 2023

बंधन बैंक ज़ीरो बैलेंस बचत खाता कैसे खोले? | Bandhan Bank Zero Balance Account Open Online 2023: दोस्तो, यदि आप भी अपना जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवाना चाहते है तो बंधन बैंक एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बंधन बैंक वर्तमान में बैंको की लिस्ट में अपना अलग स्थान रखता है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे की बंधन बैंक में जीरो बैलेंस बचत खाता ऑनलाइन घर बैठे कैसे खोले।

Bandhan Bank Zero Balance Account Open Online 2023

Table of Contents

Bandhan Bank Zero Balance Account Open Online 2022

बंधन बैंक क्या है | What is Bandhan Bank

बंधन बैंक एक प्राइवेट बैंक है। यह बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा रेजिस्टर्ड बैंक है तथा एक सुरक्षित बैंक है। बंधन बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाये उपलब्ध कराता है।

इस बैंक की स्थापना वर्ष 2001 में इसके संस्थापक चंद्रशेखर घोष द्वारा की गई थी। इस बैंक को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों को वित्तीय सहायता देना था।

महिलाओं को सशक्त बनाने में भी इस बैंक ने बहुत सहायता दी है। वर्ष 2014 में इस बैंक को बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया।

बंधन बैंक बचत खाते कितने प्रकार के होते है | Types of Bandhan Bank Saving Accounts

बंधन बैंक अपने ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कई प्रकार के बचत खाता का विकल्प उपलब्ध कराता है। बंधन बैंक के यह बचत खाते इस प्रकार हैं:

  • Basic Savings Bank Deposit Account
  • Basic Savings Bank Deposit Account (Small)
  • Standard Savings Account
  • Premium Savings Account
  • Advantage Savings Account
  • Special Savings Account
  • Sanchay Savings Account
  • TASC Savings Account
  • GOS Savings Account

बंधन बैंक में कितना ब्याज लगता है? | Bandhan Bank Interest Rate

बंधन बैंक की ब्याज दरें इस प्रकार है:

Balance AmountRate of Interest
1 लाख3% वार्षिक
1 लाख से 10 लाख5% वार्षिक
10 लाख से 2 करोड़6% वार्षिक
2 करोड़ से 10 करोड़5% वार्षिक

बंधन बैंक बचत खाता हेतु पात्रता | Bandhan Bank Savings Account Eligibility

Bandhan Bank में जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवाने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना आवश्यक है:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड तथा पैन कार्ड होना चाहिए।

बंधन बैंक बचत खाता हेतु आवश्यक दस्तावेज | Bandhan Bank Savings Account Documents Required

बंधन बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?  बंधन बैंक में खाता खोलने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो

Bandhan Bank Zero Balance Account Open Online 2022

बंधन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले? | How to Open Bandhan Bank Account Online

बंधन बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • बंधन बैंक में ऑनलाइन खाता ओपन करने के लिए सर्वप्रथम आपको बैंक की Official Website पर जाना होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के Home Page पर ऊपर राइट साइड में तीन डॉट पर click कर , Personal पर click करना होगा।
  • यहां Personal पर क्लिक करने पर कुछ options दिखाई देंगे, जिसमे Savings Accounts पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Neo+ Digital Savings Accounts को सेलेक्ट कर Open An Account पर क्लिक कर Savings Account Now पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर पर आए OTP को सबमिट करें।
  • अपना Email Address, PAN कार्ड तथा Aadhar Card दर्ज करें।
  • अगले स्टेप में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी।
  • अपनी Income Details तथा Nominee Details दर्ज करें।
  • अगले स्टेप में आपको Proceed to Account Funding के लिए जो धनराशि आप अपने खाते में add करना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर Confirm पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप अपना खाता बंधन बैंक में बड़े सिंपल स्टेप्स में खोल सकते है।

बंधन बैंक का अकाउंट कैसे चेक करें? | How to Check Bandhan Bank Account Balance Online

यदि आपका अकाउंट भी बंधन बैंक मे है, और आप अपने अकाउंट को घर बैठे चेक करना चाहते है तो आप अपना बचत खाता बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है।

बंधन बैंक का अकाउंट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक मे Registered मोबाईल नंबर से “BAL <अकाउंट नंबर>” लिख कर निम्न 9223011000 पर SMS करना होगा। इसके बाद बंधन बैंक द्वारा एक SMS के माध्यम से आपको Account Balance की जानकारी उपलब्ध कर दी जाएगी।

बंधन बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है? | Bandhan Bank Customer Care Number

बंधन बैंक में जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवाने में यदि कोई समस्या आती है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर 033 4409 9090 अथवा इनके टोल फ्री नंबर 1800 258 8181 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

बंधन बैंक का ईमेल क्या है?

बंधन बैंक में मे किसी भी प्रकार की समस्या हो या आपकी कोई शिकायत है, तो आप बंधन बैंक के निम्न ईमेल पते पर लिख अपनी शिकायत लिख कर संपर्क कर सकते है।

Email Address : customercare@bandhanbank.com

FAQs: संबंधित प्रश्न

Q: बंधन बैंक क्या सरकारी बैंक है?

Ans: नहीं, बंधन बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह बैंक ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है।

Q: बंधन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

Ans: बंधन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Q: बंधन बैंक के टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans: Bandhan Bank का Toll-Free Number 1800 258 8181 है।

Q: बंधन बैंक की स्थापना कब हुई थी।

Ans: बंधन बैंक की स्थापना वर्ष 2001 में हुए थी।

Q: बंधन बैंक पर्सनल लोन कितना देता है?

Ans: बंधन बैंक ग्राहकों की विभिन्न आर्थिक जरूरतों को पूर्ण करने के लिए ग्राहक को 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करता है।

Q: बंधन बैंक मे कितना ब्याज लगता है?

Ans: बंधन बैंक आम नागरिकों को 3% से लेकर 7% वार्षिक तथा वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% से 7.50% वार्षिक ब्याज दर पर FD योजनाएं उपलब्ध करता है।

Q: Is Bandhan Bank a safe bank?

Ans: Yes, Bandhan Bank is a safe bank. Everyone can be a part of this bank by choosing its different financial schemes and products.

 

Leave a Comment