Axis Bank My Zone Credit Card Benefits in Hindi | ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लाभ: एक्सिस बैंक द्वारा जारी यह एक बहुत ही उपयोगी क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड बहुत सारे ऑफर के साथ आता है।
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं एवं लाभ के बारे में विस्तार से बात करेंगे। Axis Bank My Zone Credit Card आपको Online खरीदारी पर अच्छी खासी छूट प्रदान करता है और कई सारे अन्य लाभों के साथ उपलब्ध है।
Axis Bank My Zone Credit Card Benefits in Hindi | ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लाभ 2023
Table of Contents
ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड क्या है
माय जॉन क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक द्वारा दिए जाने वाला एक उपयोगी क्रेडिट कार्ड है। ऐसे लोग जो फिल्मों और खरीदारी पर काफी खर्चा करते हैं उनके लिए यह कार्ड बहुत ही फायदेमंद है।
एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड ईएमवी प्रमाणित चिप के साथ आता है, जिससे आप सुरक्षित लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं।
Axis Bank द्वारा जारी यह कार्ड बहुत सारी खूबियों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस कार्ड के लिए आपको ₹500 वार्षिक फीस के रूप में देने होते हैं। इस कार्ड का उपयोग करके आप मूवी टिकट की खरीद पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
इस कार्ड द्वारा आप एयरपोर्ट पर कंप्लीमेंट्री लांच की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तब आप इस कार्ड का प्रयोग करके Paytm, Myntra आदि लोकप्रिय मर्चेंट पर खरीदारी करके बहुत अधिक छूट का लाभ उठा सकते हैं।
ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताए | Axis Bank My Zone Credit Card Features and Benefits
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड फिल्मों, भोजन वितरण और ऑनलाइन खरीदारी पर Instant Cashback, खरीदारी को EMI में परिवर्तित करना, एयरपोर्ट लाउन्ज के लिए कंपलीमेंट्री एक्सेस आदि बहुत सारे लोगों के साथ उपलब्ध है।
Paytm Movies पर मूवी टिकट की खरीद पर एक मुफ्त
- एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड के साथ पेटीएम मूवीज पर दूसरी मूवी टिकट पर 100% छूट मिलती है।
- यह छूट एक कैलेंडर माह में प्रति ग्राहक अधिकतम ₹200 तक है।
- यह छूट प्राप्त करने के लिए आपको कूपन कोड AXIS200 लगाना होगा।
- इस क्रेडिट कार्ड द्वारा मूवी लेनदेन पर कोई रिवार्ड प्वाइंट अर्जित नहीं किया जाता।
यह भी पढ़ें
Axis Bank Credit Card कैसे अप्लाई करें
IDFC Freedom Credit Card Features and Benefits
कंप्लीमेंट्री SonyLive प्रीमियम की वार्षिक सदस्यता
- इसके अंतर्गत ग्राहक को कार्ड जारी होने के प्रथम 30 दिनों के भीतर आपके पहले खर्च पर 999 मूल्य की SonyLiv प्रीमियम की वार्षिक सदस्यता मिलती है।
- इसमें पात्र ग्राहकों को कार्ड जारी होने के 45 दिनों के अंदर उनकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से वाउचर कोड प्राप्त होगा।
- यदि आप वर्ष में 1.5 लाख रुपए तक खर्च करते हैं तो भी आप SonyLiv प्रीमियम के रिनुअल के पात्र हैं।
SWIGGY ऑर्डर करने पर 40% की छूट
- स्विग्गी से भोजन आर्डर करने पर आप 40% की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- यह छूट अधिकतम ₹120 प्रति आर्डर तक सीमित रहती है।
- स्विगी पर ₹200 तक के मिनिमम आर्डर पर यह ऑफर लागू होगा।
- भोजन पर छूट का लाभ उठाने के लिए आपको कूपन कोड AXIS40 उपयोग करना होगा।
- कार्ड धारक एक माह में अधिकतम 4 बार इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।
कंप्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
इस कार्ड के साथ ग्राहक एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड के साथ प्रति तिमाही भारत में एयरपोर्ट के सेलेक्ट Lounge Access के लिए एक कंप्लीमेंट्री एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं।
EDGE Rewards
इसके अंतर्गत ग्राहक एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड पर ₹200 की खरीदारी पर 4 EDGE लॉयल्टी रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त कर सकते हैं।
AJIO पर 600 रुपये की छूट
- इस कार्ड के द्वारा AJIO पर कम से कम 2000 रुपए की खरीद पर ₹600 तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- यह छूट प्राप्त करने के लिए कूपन कोड AXISMYZONE का उपयोग करें।
Fuel Surcharge पर छूट
- इस कार्ड के साथ आप भारत में सभी ईंधन स्टेशन पर ईंधन भरवाने पर 1% ईंधन सरचार्ज पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- ईंधन सरचार्ज को मिलने वाली है छूट केवल ₹4000 के ईंधन ट्रांजैक्शन पर ही मान्य होगी।
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड के अतिरिक्त लाभ
- एक्सिस बैंक द्वारा 2500 रुपये से अधिक की खरीदारी पर खर्च हुई राशि को ईएमआई में परिवर्तित करा सकते हैं। एक्सिस बैंक द्वारा यह सुविधा ग्राहकों को इस कार्ड पर उपलब्ध है।
ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर्ता के पास निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक है:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता के पास आय का कोई निश्चित स्रोत होना चाहिए।
- एड-ऑन कार्ड धारक की उम्र 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज (Documents)
यह क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है:
- पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी
- निवास प्रमाण: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड अथवा बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- आय प्रमाण: लेटेस्ट सैलरी स्लिप एवं बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के शुल्क (Fees and Charges)
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क इस प्रकार है:
फीस | राशि |
Joining Fee | 500 रुपये: 45 दिन में ₹5000 तक की खरीदारी पर यह शुल्क माफ |
Annual Fee | प्रथम वर्ष: कोई शुल्क नहीं, द्वितीय वर्ष: ₹500 |
Finance Charges | 3.4% प्रतिमाह या 49.36% प्रति वर्ष |
ऐक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड विलंब शुल्क (Late Payment and Overdue Penalty)
एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड पर लिखने वाला ओवरड्यू पेनल्टी या लेट पेमेंट फीस इस प्रकार है:
भुगतान राशि | पेनल्टी |
₹300 तक | शून्य |
₹301 से लेकर ₹500 | ₹100 |
₹501 से ₹1000 | ₹500 |
₹1001 से ₹10000 | ₹750 |
₹10001 से ₹25000 | ₹950 |
₹25001 से ₹50000 | ₹1000 |
₹50000 से अधिक | ₹1200 |
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)
माय जोन क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या या प्रश्न के लिए आप 1860 500 5555 पर या 1860 419 5555 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ईमेल : axisbank.com/support पर भी संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं।
FAQs: संबंधित प्रश्न
Q: एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस क्या है?
Ans: एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹500 है, जो कि 45 दिन के अंदर ₹5000 खर्च करने पर माफ कर दी जाती है।
Q: एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है?
Ans: एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क ₹500 है।
Q: क्या एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड पर ईंधन सरचार्ज पर छूट मिलती है?
Ans: जी हां, एक्सिस बैंक माइ जोन क्रेडिट कार्ड पर ईंधन भरवाने पर 1% सरचार्ज पर छूट मिलती है।
Q: एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से किस प्रकार संपर्क कर सकते हैं?
Ans: एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप 1860 500 5555 पर या 1860 419 5555 पर संपर्क कर सकते हैं।