Axis Bank Atlas Credit Card Kaise Apply Kare | Axis Bank Credit Card Apply Online

Atlas Credit Card, Axis Bank Atlas Credit Card Kaise Apply Kare, Axis Bank Credit Card Apply Online, ऐक्सिस बैंक ऐट्लस क्रेडिट कार्ड क्या है, Axis Bank Atlas Credit Card Review, Atlas Credit Card, Atlas Credit Card features, Axis Bank Credit Card Customer Care, Atlas Credit Card Benefits, Axis Bank Atlas Credit Card in Hindi, ऐक्सिस बैंक ऐट्लस क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए।

दोस्तों, आज के समय में हम सभी को कभी ना कभी पैसे की अचानक से आवश्यकता पड़ती है। घर में कोई समस्या हो या कोई इमरजेंसी हो ऐसे में यदि हमारे पास कैश नहीं है तो हमारे लिए बहुत मुश्किल खड़ी हो जाती है, लेकिन यदि हमारे पास क्रेडिट कार्ड है तो हमें इतनी परेशानी नहीं होती है। हम आसानी से क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कैश निकाल सकते हैं या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे। दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड अभी हाल ही में एक्सिस बैंक के द्वारा Axis Bank Atlas Credit Card रूप में लांच हुआ है।

यह एक्सिस बैंक एक्ट्रेस क्रेडिट कार्ड क्या है? यह क्रेडिट कार्ड किस तरह से उपयोगी है इसके क्या क्या लाभ है और इस कार्ड का उपयोग करके आप किस प्रकार लाभान्वित हो सकते हो, इन्हीं सब बातों के बारे में आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे।

Axis Bank Atlas Credit Card

 

Axis Bank Atlas Credit Card Kya Hai | एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड क्या है?

Axis Bank Atlas Credit Card एक्सिस बैंक का प्रीमियम ट्रैवल कार्ड है। जो लोग अक्सर ट्रैवल करते हैं उनके लिए एटलस क्रेडिट कार्ड बहुत उपयोगी है। दोस्तों अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह इसमें रिवार्ड पॉइंट नहीं मिलते हैं बल्कि EDGE MILES मिलते है जिनको आप कैशबैक के रूप में Redeem कर सकते हैं।

Axis Bank के इस एट्लस क्रेडिट क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको 5000 रूपए Joining Fee के रूप मे पे करने होंगे।

Axis Bank Atlas Credit Card जो की ऐक्सिस बैंक का एक Sub-Premium category का Travel Credit Card है। एटलस क्रेडिट कार्ड आपको और कई लाभ देता है जो कि हम आगे डिस्कस करेंगे।

Axis Bank Atlas Credit Card Features And Benefits | एटलस क्रेडिट कार्ड के फायदे

Atlas Credit Card Benefits: इस कार्ड के कई लाभ है जो ग्राहक को बैंक द्वारा दिए जाते है। आइये जानते है इस कार्ड के क्या क्या लाभ है।

Welcome Benefits

  1. वेलकम गिफ्ट के रूप में आपको 5000 Edge Miles मिलेंगे।
  2. कार्ड शुरू होने के 60 दिन के अंदर आपको कम से कम तीन ट्रांजैक्शंस करने होंगे।

Renewal Benefits

  1. कार की एनिवर्सरी पर आपको हर वर्ष 10000 Edge Miles मिलेंगे।
  2. यह बेनिफिट लेने के लिए आपको हर वर्ष Renewal Fee पे करनी होगी।

Reward Benefits

  1. ट्रेवल ट्रांजैक्शन करने पर आपको 5X Edge Miles मिलेंगे।
  2. फॉरेन ट्रांजैक्शंस करने पर आप Edge Miles को 2X कर सकते हैं।
  3.  1 Edge Miles की वैल्यू 1 रूपए के बराबर होती है।

यह भी पढ़ें :

Milestone Benefits

  1. यदि आप इस कार्ड से 3 लाख तक का  खर्चा करते हैं तो आपको 2500 Edge Miles मिलेंगे।
  2. यदि आप 7.5 लाख का खर्च करते हैं तो आपको 5000 Edge Miles मिलेंगे।
  3. अगर 15 लाख तक का खर्च करने पे आपको 10000 Edge Miles मिलेंगे।

Free Airport Lounge Access

  1. इस कार्ड का उपयोग करके आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  2. इस कार्ड के द्वारा आप Airport Concierge Service और Airport Pickup Service का भी लाभ उठा सकते हैं।

Dininig Benefits

  1. इस कार्ड के द्वारा आप एक्सिस बैंक के 4000 Partnered Restaurants मे 20% तक का Discounts का लाभ उठा के सकते है।

Fuel Surcharge Waiver

  1. रिफिल स्टेशन पर पे करके आप 1% तक की फ्यूल सरचार्ज में छूट प्राप्त कर सकता है।
  2. यह छूट ₹400 से ₹4000 प्रति महीने तक के खर्च पर ही प्राप्त होगी।

Dedicated Benefits

  1. आप Edge Miles को Partner Miles मे बदल सकते है।
  2. 1 Edge Miles बदले मे 2 Partner Miles के बराबर होता है।

Axis Bank Atlas Credit Card Eligibility

Atlas Credit Card के लिए क्या-2 आवश्यक योग्यता होनी चाहिए और कौन-2 व्यक्ति इस कार्ड के लिए Apply कर सकते है।

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • Salaried के लिए सालाना आय 9 लाख रूपए होनी चाहिए।
  • Self Employed के लिए सालाना आय 12 लाख रुपये होनी चाहिए।

Axis Bank Atlas Credit Card Required Documents

ऐक्सिस बैंक ऐट्लस क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स देने होंगे, जो इस प्रकार है:

  1. Residence Proof
  2. Pan Card
  3. Income Proof
  4. Latest Salary Pay Slips

Axis Bank Atlas Credit Card Fees And Charges

Axis Bank Atlas Credit Card की Fees और Charges की बात करें तो इस कार्ड के लिए आपको कुछ charges पे करने होंगे जो इस प्रकार हैं:

  1. Joining Fees: Rs. 5000 plus GST
  2. Card Renewal Fees: Rs. 5000 plus GST
  3. Rate of Interest: 3.60% per month or 52.86% annually
  4. Cash Advance Charges: 2.5% of the Withdrawal Amount (Subjected to Min Rs. 500)
  5. Forex Mark-up: 3.5% of Foreign Currency Exchange

How To Apply Axis Bank Atlas Credit Card | Atlas Credit Card Apply Kaise Kare

Axis Bank ATLAS Credit Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Axis Bank Atlas Credit Card सर्च करके वहां अपना ईमेल आईडी डालना होगा, उसके बाद अपना मोबाइल नंबर आपको Enter करना होगा।

आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मैसेज आएगा, जिस OTP मैसेज को आप रजिस्टर करेंगे। एक बार Register होने के बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी एंटर करनी होगी। उसके बाद आपसे जो भी कुछ जानकारी ली जाएंगी आप इसमें भरेंगे करेंगे। अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिव्यू होगा।

यदि आप एक्सिस बैंक अटलस क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य है तो आपका कार्ड बैंक द्वारा अप्रूव हो जाएगा। एक बार कार्ड अप्रूव होने के बाद 7 से 15 दिन के अंदर आपका कार्ड आपके दिए हुए पते पर पहुंच जाएगा।

Axis Bank Credit Card Customer Care number | Axis Bank Toll-Free Number kya hai

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर नंबर 18605005555 पर call कर सकते है।

FAQs:

Q-1: Atlas Credit Card किस बैंक का कार्ड है?

Ans: Atlas Credit Card ऐक्सिस बैंक का प्रीमियम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है।

Q-2: Axis Bank Atlas Credit Card की जॉइनिंग फीस क्या है? 

Ans: ऐक्सिस बैंक ऐट्लस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस 5000 रूपए है।

Q-3: ऐक्सिस बैंक ऐट्लस क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज (Rate of Interest) है? 

Ans: ऐक्सिस बैंक ऐट्लस क्रेडिट कार्ड पर 3.6% प्रति महिना का ब्याज लगता है।

Q-4: Axis Bank Atlas Credit Card के लिए कैसे Apply कर सकते है?

Ans: ऐक्सिस बैंक ऐट्लस क्रेडिट कार्ड के लिए आप Online एवं Offline दोनों ही प्रकार से Apply के सकते है।

Homepage

 

 

Leave a Comment