Angel Loan App Se Loan Kaise Le | Angel Loan App Review

Angel Loan App Se Loan Kaise Le | Angel Loan App Review | Angel Loan app से कितने दिनों के लिए लोन ले सकते हैं | Angel Instant Personal Loan Apply Online | Loan app से कितना लोन ले सकते हैं | Angel Aadhar Card Loan Apply Online in India | Angel Loan app से लोन लेने में क्या शुल्क लगेगा | Angel Loan app से कितने % ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं | Angel Loan app से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें | Angel Loan App Review 

दोस्तों, आज समय ऐसा चल रहा है कि अगर खुद की जेब में पैसा नहीं है तो किसी से सहायता की उम्मीद करना बेकार है। बिना पैसे के जीवन भी बोझ के जैसा लगता है। और हमारी नौकरी में जो पैसा मिलता है उससे घर चलाना बहुत मुश्किल होता है।

ऐसी में अगर कोई बीमार हो जाए या अन्य किसी तरह  की परेशानी आ जाए। तो हमारे लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल खड़ी हो जाती है। ऐसी विकट परिस्थितियों में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

हम आपके लिए एक ऐसी ऐप लेकर आए हैं जो जरूरत के अनुसार आपको धनराशि देगा  वह भी कम ब्याज पर और लोन के रूप में देता है। और इस लोन के पैसे को चुकाने के लिए भी अधिक समय देता है।

Angel Loan App Instant Personal Loan Apply

Angel Loan App के बारे में हम अपने इस लेख में पूरी जानकारी दे रहे हैं, कृपया लेख  को पूरा पढ़ें।  

Angel Loan App से आप कितना लोन ले सकते हैं?

Angel Loan App से आप अपनी जरूरत के अनुसार 2000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Angel Loan App से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?

दोस्तों, Angel Loan App से आप 91 दिन से लेकर 365 दिनों के लिए लोन ले सकते हैं। इनमें से जितने भी दिनों के लिए आपको लोन की आवश्यकता है आप उतने समय के लिए लोन ले सकते हैं और दोस्तों इतना समय लोन चुकाने के लिए पर्याप्त होता है।

Angel Loan App से लोन कितने % ब्याज दर लगती है?

Angel Loan App से लोन लेने पर आपको 10% प्रतिशत से 27% प्रतिशत तक की सालाना ब्याज लगती है, यह ब्याज दर अन्य लोन एप से कम है।

Angel Loan App से लोन लेने पर क्या कोई शुल्क देना होता है?

Angel Loan App की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप से लोन लेने पर आपको किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होती है।

यह भी पढ़ें : Buddy Loan App से लोन कैसे लें?

Angel Loan App से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

Angel Loan App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता की उम्र 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदन कर्ता का बैंक का अकाउंट होना चाहिए। 

Angel Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

Angel Loan App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको Angel Loan App को Google Play Store से डाउनलोड करना होगा।
  • एप डाउनलोड करने के बाद एंजल लोन ऐप में आपको मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा।
  • Angel Loan App मोबाइल में खोलकर लोन एप्लीकेशन ऑप्शन खोलना होगा।
  • लोन एप्लीकेशन भरने के बाद इसे सबमिट करना होगा।
  • कुछ समय के बाद आपके पास वेरिफिकेशन के लिए फोन आएगा। 
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • लोन की राशि आपकी खाते में सीधी आएगी।

Angel loan App apply online

Angel Loan App Customer Care

ऐन्जल लोन एप से लोन अप्लाइ करते समय कोई भी समस्या होने पर नीचे दिए गए ईमेल पर समपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप नीचे दिए गए पते पर भी समपर्क कर सकते है।

Email:bhagwanraja185@outlook.com

Address: Plot No. 269 MICD Near Kamgar Hospital, Thane Industrial State, Wagle Estate Thane West, Maharashtra 400604

FAQs:

Q1: Angel Loan App क्या है?

Ans: Angel Loan App एक एप है जिससे आप लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है।

Q2: Angel Loan एप से कितने दिनों तक का लोन मिलता है?

Ans: Angel Loan App से लोन 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का लोन मिलता है।

Q3: Angel Loan App से लोन लेने पर कितना शुल्क देना पड़ता है?

Ans: Angel App से लोन लेने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।

 

Leave a Comment