Aditya Birla Health Insurance | Aditya Birla Health Insurance Review in Hindi 2023

Aditya Birla Health Insurance: दोस्तों, आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस कितना आवश्यक है, यह सभी लोग जानते हैं। वर्तमान समय में जिस प्रकार नई नई बीमारियां सामने आ रही है, वैसे-वैसे हर व्यक्ति को अपने एवं अपने परिवार की हेल्थ के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

यदि आज के समय में हमारा स्वास्थ्य बेहतर है और हमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मोहिया है तो इससे बढ़कर कोई अच्छी बात नहीं हो सकती है।

इसीलिए हर व्यक्ति के लिए कोई ना कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होना बहुत आवश्यक है, जिससे कि किसी एक्सीडेंट या गंभीर बीमारी के समय हमें आर्थिक रूप से कोई परेशानी ना उठानी पड़े।

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बहुत ही विश्वसनीय है और कई वर्षों से बाजार में हम सबके बीच बहुत प्रचलित है। इस लेख मे Aditya Birla Health Insurance के बारे मे विस्तार से चर्चा करेंगे।

Aditya Birla Health Insurance

What is Aditya Birla Health Insurance 

दोस्तों, आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस क्या है? आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा दिए जाने वाला हेल्थ कवरेज है। आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी बाजार में कई रूप मैं उपलब्ध है।

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति अपने बजट के अनुसार और अपनी आवश्यकता के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव कर सकता है।

Aditya Birla Health Insurance Review in Hindi 2023

Aditya Birla Health Insurance Company Limited वर्तमान में इंश्योरेंस के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में से एक है। यह IRDAI द्वारा रेगुलेटेड कंपनी है।

कंपनी द्वारा बीमा क्षेत्र में सेवा देने के लिए एक सहायक कंपनी ABIBL को लांच किया गया, जो बीमा क्षेत्र एवं हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवाएं मुहैया कराती है।
कंपनी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े हॉस्पिटल, डॉक्टर एवं विभिन्न स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ Tie Up किया गया है। कंपनी द्वारा ग्राहक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाती है।

आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस के Claim Settlement Ratio की बात करें, तो यह क्लेम सेटेलमेंट रेशियो 94% है। यही कारण है कि यह कंपनी स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में एक अलग स्थान रखती है और ग्राहकों के लिए, एक अच्छी विकल्प के रूप में उपलब्ध है।

Aditya Birla Health Insurance Overview

आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:

Main FeaturesKey Highlights
Network hospitals8200
Incurred Claim Ratio89.05
RenewabilityLife Long
Claim Settled63000 plus
Additional Rider BenefitsAvailable

Features and Benefits of Aditya Birla Health Insurance Plans

आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषताएं और लाभ कुछ इस प्रकार हैं:

  1. एक से अधिक बीमा राशि विकल्प (Multiple Sum Insured Options): आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा ग्राहक को एक से अधिक बीमा राशि में से चुनाव करने का विकल्प दिया जाता है। इस हेल्थ इंश्योरेंस में आप अपने बजट के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का चुनाव कर सकते हैं। यहां आप दो करो रुपए तक का बीमा कवरेज ले सकते हैं।
  2. Health Returns: इसके अंतर्गत आप यदि स्वस्थ जीवन शैली को अपनाते हैं तो इसमें आपको बिरला हेल्थ इंश्योरेंस की ओर से पुरस्कृत भी किया जाता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए आप आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  3. नेटवर्क हॉस्पिटल (Network Hospitals): आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत पूरे देश में बहुत सारे हॉस्पिटल्स आते हैं। यह हॉस्पिटल देश के कई शहरों में उपलब्ध है जिनके बारे में अधिक जानकारी आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
  4. Wellness Coaching: आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस की ओर से ग्राहकों को दी जाने वाली यह एक विशेष सुविधा है। इस सुविधा के अंतर्गत ग्राहक हेल्थ एक्सपोर्ट से अपने स्वास्थ्य के संबंध में कोई भी समस्या होने पर उनसे संपर्क कर सकते हैं।
  5. टैक्स में छूट (Tax Relief): आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति के लिए उसके द्वारा किए गए प्रीमियम भुगतान पर वह व्यक्ति इनकम टैक्स की धारा 80D अंतर्गत टैक्स में छूट प्राप्त कर सकता है।

यह भी पढ़े 

Niva Bupa Health Insurance कैसे खरीदे

Aditya Birla Health Insurance Types

Aditya Birla Health Insurance Plans बाजार में कई प्रकार से उपलब्ध है, जो इस प्रकार है:

1. Aditya Birla Active Health Platinum Enhanced Plan

  • यह एक विस्तृत बीमा पॉलिसी है। इसमें आप 2 करोड़ तक का सम एश्योर्ड तक का चुनाव कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक की समय अवधि के पॉलिसी को चुन सकते है। यह प्लान individual के साथ Family Floater Plan के साथ भी आता है।
  • इसमें पॉलिसी धारक हॉस्पिटल में किसी भी श्रेणी के रूम का चुनाव कर सकता है।
  • पॉलिसी धारक ट्रैवल करते समय वर्ल्डवाइड इमरजेंसी सेवाओं का लाभ ले सकता है।
  • यह पॉलिसी लेने के पहले दिन से ही कई पुरानी बीमारियों जैसे कि Hypertension, डायबिटीज, अस्थमा (Bronchitis) आदि का कवरेज प्रदान करता है।

2. Aditya Birla Active Secure Personal Accident Plan

आदित्य बिरला ऐक्टिव सिक्युर पर्सनल एक्सीडेंट प्लान Accidental Death और Disability के केस में Personal Accident Cover की सुविधा देने के उद्देश्य से कंपनी द्वारा लॉन्च किया है।

  • यह पॉलिसी एक्सीडेंटल डेथ, Partially या Permanent Disability के केस में कवर प्रदान करता है।
  • यह लोन तथा ईएमआई से पूरी सुरक्षा प्रदान करता है।
  • इस प्लान के तहत आपको 5% से 50% तक की Comulative Bonus की सुविधा दी जाती है।
  • इस पॉलिसी में आश्रित बच्चो को Orphan और Education लाभ की सुविधा प्रदान की जाती है।

3. Aditya Birla Active Health Platinum Essential Plan

  • यह हेल्थ पॉलिसी ग्राहकों को 10 लाख रूपये तक बीमा कवर की एक बड़ी श्रंखला उपलब्ध कराती है।
  • इस पॉलिसी प्लान के तहत कंपनी द्वारा स्वास्थ्य पुरस्कार भी दिए जाते है।
  • इसमें पॉलिसी धारक हॉस्पिटल में किसी भी श्रेणी के रूम का चुनाव कर सकता है।पॉलिसी धारक ट्रैवल करते समय वर्ल्डवाइड इमरजेंसी सेवाओं का लाभ ले सकता है।
  • यह पॉलिसी लेने के पहले दिन से ही कई पुरानी बीमारियों जैसे कि Hypertension, डायबिटीज, अस्थमा (Bronchitis) आदि का कवरेज प्रदान करता है।

4. Aditya Birla Active Secure Critical Illness Plan

आदित्य बिरला ऐक्टिव सिक्युर क्रिटिकल इल्निस पॉलिसी एक Critical Illness Insurance Policy है। इस पॉलिसी में Covered Crtitical गंभीर बीमारी का पहली बार में ज्ञात होने पर एकमुश्त राशि का भुगतान करती है।

  • यह पॉलिसी गंभीर बीमारियों के केस में Complete Protection प्रदान करती है।
  • यह पॉलिसी कई सारे लाभों के साथ 3 प्रकार के विकल्प प्रदान करती है।
  • इसके तहत Policy 1 और Policy 2 के लिए मिनिमम Age Limit 5 वर्ष तथा Policy 3 के लिए कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

5. Aditya Birla Active Secure Hospital Cash Plan

इस पॉलिसी में आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने का खर्च प्रदान किया जाता है। यह हेल्थ पॉलिसी हॉस्पिटल में एडमिट होने के दौरान डेली कैश बेनिफिट की सुविधा देने के लिए तैयार की गई है।

  • इस पॉलिसी में Daily Cash बेनिफिट की सीमा 500 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक सीमित है।
  • यह हेल्थ पॉलिसी बीमित व्यक्ति को तब लाभ प्रदान करता है जबकि व्यक्ति 7 दिनों से अधिक समय से हॉस्पिटल में भर्ती है।
  • इस पॉलिसी के तहत भी लाभ की सीमा 500 रुपए से लेकर 10000 रुपए प्रति दिन तक है।
  • इस पॉलिसी में बीमित व्यक्ति को Wellness कोच की सुविधा प्रदान की जाती है।

6. Aditya Birla Active Secure Cancer Plan

इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

  • यह पॉलिसी धारक को कैंसर की कई Stages में सुरक्षा कवर प्रदान करती है।
  • इस हेल्थ पॉलिसी में कैंसर का प्रथम बार में ही पता चलने पर व्यक्ति को एकमुश्त राशि भुगतान कर दी जाती है।
  • इसमें पॉलिसी धारक को Claim Free वर्षो के लिए 10% से 100% तक Comulative Bonus की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • इस हेल्थ प्लान के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को Wellness Coaching तथा Medical Second Opinion का भी लाभ प्रदान किया जाता है।

7. Aditya Birla Active Care Senior Citizen Plan

यह पॉलिसी 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो के लिए तैयार की गई है। इस पॉलिसी के तहत Senior Citizen वर्ग को कई लाभ प्रदान किए जाते है।

  • इस पॉलिसी के तहत बीमित व्यक्ति के हॉस्पिटल में भर्ती होने, Daily Care आदि खर्च का वहां किया जाता है।
  • इस प्लान में घरेलू उपचार, आयुष उपचार एवम OPD आदि खर्च की वहन करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • इस पॉलिसी में निजी स्वास्थ और स्वास्थ्य कोच सुविधाएं भी उपलब्ध है।

8. Aditya Birla Group Active Health Plan

यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान एक Annual Group Health Insurance पॉलिसी प्लान है। यह प्लान सामान्यत Employer द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए लिया जाता है।

  • इस पॉलिसी के तहत Cashless Medical Treatment की सुविधा उपलब्ध है।
  • व्यक्ति की आवश्यकता के अनुरूप अन्य लाभ और सुविधाएं प्रदान की जाती है।
  • इस पॉलिसी में आसान और इंस्टेंट अंडरराइटिंग और पॉलिसी इश्यू होती है।

9. Aditya Birla Active Assure Diamond Health Plan

यह पॉलिसी प्लान एकल व्यक्ति और पूरे परिवार दोनो को कवर देता है। इस पॉलिसी के तहत Sum Assured विकल्प 2 करोड़ तक हो सकता है।

इस पॉलिसी प्लान में वार्षिक या 3 साल का प्लान का चुनाव कर सकते है।

  • इस पॉलिसी में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आपात कालीन सहायता सेवाओं के लिए विशेष रूप से Air Ambulance की सुविधा दी जाती है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत हॉस्पिटल में भर्ती होने पर होने वाले सभी खर्चों हेतु कवर प्रदान किया जाता है।
  • इस हेल्थ पॉलिसी के तहत Cancer Hospitalization Booster, Super NCB, घर पर ही भर्ती की सुविधा और साथ ही Critical बीमारी में Second Opinion की भी सुविधा उपलब्ध है।

आदित्य बिरला हेल्थ इन्श्योरेन्स दस्तावेज (Important Documents)

आदित्य बिरला हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी खरीदते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार है:

  • Aadhar Card)
  • PAN Card
  • Address Proof 
  • Medical Certificate यदि लागू हो

Aditya Birla Health Insurance Claim Required Documents

आदित्य बिरला हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी का Claim करते समय आपको निम्नलिखित Documents की जरूरत होगी:

  • Claim फॉर्म 
  • सभी मेडिकल बिल 
  • Death Certificate (Death Case) 
  • डॉक्टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • अन्य जरूरी दस्तावेज   

Why Aditya Birla Health Insurance Plan

दोस्तों, आखिर आदित्य बिरला हेल्थ इन्श्योरेन्स को क्यों चुना जाए? आदित्य बिरला हेल्थ इन्श्योरेन्स व्यक्तिगत हेल्थ इन्श्योरेन्स की एक विस्तृत श्रंखला उपलब्ध करवाता है।

  • Health Return Benefit : बीमित व्यक्ति अपने कुल चिकित्सा बीमा प्रीमियम का 30% तक वापस अर्जित कर सकता है। इसके अतिरिक्त Healthy Lifestyle को फॉलो करने वाले लोग पॉइंट्स अर्जित कर सकते है।
  • Hospital Room चुनने का विकल्प : अस्पताल मे भर्ती होने के पर बीमित व्यक्ति को पर्सनल रूम या साझा रूम चुनने का विकल्प दिया जाता है। यदि किसी कारणवश आपको निचली श्रेणी का रूम मिलता है तो आप Health Return Benefit पाने के हकदार होते है।
  • Second E- Opinion : बीमित व्यक्ति गंभीर बीमारी के केस मे एक्सपर्ट Doctors के Second Opinion भी ले सकते है।
  • Chronic Management Program: क्रानिक मैनिज्मन्ट प्रोग्राम पुरानी बीमारियों को कवर करने के लिए बनाया गया है। इसके अंतर्गत अस्थमा, डाइबेटीज आदि बीमारियों को कवर प्रदान किया जाता है। इसमे पहले ही दिन से कवर दे दिया जाता है। सबसे खास बात यह है की यदि आप पॉलिसी अवधि के दौरान ही किसी पुरानी गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हो तो आप अपने आप ही क्रानिक मैनिज्मन्ट प्रोग्राम मे Up Grade हो जाते है।

Aditya Birla Health Insurance Claim Procedure

आदित्य बिरला हेल्थ इन्श्योरेन्स पॉलिसी के अंतर्गत Claim करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले बीमाकर्ता को तुरंत सूचित करना होगा। 
  • Claim करने के लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेजों तथा प्रमाण पत्रों को जमा करना होगा। 
  • क्लैम करने के बाद कंपनी द्वारा आपके दिए गए दस्तावेजों की जांच और सत्यापन किया जाएगा। 
  • यदि Claim के संबंध मे दिए गए डॉक्युमेंट्स सही पाए जाते है तो आपके कंपनी द्वारा Claim का निपटान किया जाएगा। 
  • यदि Claim के संबंध मे कोई दिक्कत आती है तो कंपनी द्वारा आपको सूचित किया जाएगा। 
  • आप कंपनी की वेबसाईट पर अपने Claim Status जान सकते है।

Aditya Birla Health Insurance Customer Care Number | Toll Free Number

आदित्य बिरला हेल्थ इन्श्योरेन्स से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप इनके Toll Free नम्बर 1800-270-7000 पर संपर्क कर सकते है।

FAQs: कुछ संबंधित प्रश्न

Q : आदित्य बिरला हेल्थ इन्श्योरेन्स का Claim Settlement Ratio कितना है?

Ans : आदित्य बिरला हेल्थ इन्श्योरेन्स का Claim Settlement Ratio 94% है। 

Q : क्या आदित्य बिरला कैपिटल एक अच्छी कंपनी है?

Ans : जी हाँ, आदित्य बिरला कैपिटल एक विश्वसनीय कंपनी है। 

Q : How can I check my Aditya Birla Insurance status?

Ans : आप हेल्थ इन्श्योरेन्स एक्सपर्ट से 1800-270-7000 पर संपर्क कर सकते है या अपने पॉलिसी नंबर से Online Status चेक कर सकते है। 

Leave a Comment